Jammu and Kashmir: 5 साल के लिए केंद्र सरकार ने ‘जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट’ को किया बैन

Spread the love

Jammu and Kashmir: केंद्र सरकार ने यासीन मलिक के संगठन पर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक के संगठन पर प्रतिबंध बढ़ाते हुए, गृह मंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की कि ‘जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट’ पांच साल की अवधि के लिए एक ‘गैरकानूनी संगठन’ होगा। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंक और अलगाववाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में शामिल है।

उन्होंने आगे कहा कि देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति को कठोर कानूनी परिणाम भुगतने होंगे। गृह मंत्रालय (MHA) ने 2019 में आतंकवाद विरोधी कानून, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (UAPA) के तहत मलिक के संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस कदम से कुछ दिन पहले, सरकार ने यूएपीए की धारा 3(1) के तहत जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगा दिया था।

जेकेएलएफ पर क्या है आरोप

JKLF पर भी उन्हीं धाराओं के तहत प्रतिबंध लगाया गया था, जो केंद्र को किसी भी एसोसिएशन को आधिकारिक राजपत्र में अधिसूचित करके गैरकानूनी घोषित करने की शक्ति देता है। X पर एक अन्य पोस्ट में अमित शाह ने लिखा कि आतंकवाद के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की शून्य-सहिष्णुता की नीति का पालन करते हुए, गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग के चार गुटों की घोषणा की है- अर्थात्, जेकेपीएल (मुख्तार अहमद वाजा), जेकेपीएल (बशीर अहमद तोता), याकूब शेख के नेतृत्व वाले जेकेपीएल (गुलाम मोहम्मद खान) और जेकेपीएल (अजीज शेख) को ‘गैरकानूनी संघ’ के रूप में जाना जाता है।

यह भी पढ़ें:- Punjab News: आख़िर क्यों युद्ध का मैदान बनी सेंट्रल जेल?, पुलिस को करनी पड़ी फ़ायरिंग

 104 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lok Sabha Election : आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस तारीख को रिजल्ट

Sat Mar 16 , 2024
Spread the loveLok Sabha Election : शनिवार यानी आज 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। दरअसल, दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। लोकसभा के साथ साथ 4 राज्यों यानी आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की […]

You May Like