कंपनी का नाम फेसबुक से बदलकर मेटा करना मार्क जुकरबर्ग को पड़ा भारी, 71 बिलियन डॉलर संपत्ति घटी

Spread the love

मार्क जुकरबर्ग का मेटावर्स की दुनिया में कदम रखना वास्तविक दुनिया में उन्हें महंगा पड़ा है। अमेरिका के लगभग हर अरबपति के लिए यह वर्ष मुश्किलों भरा रहा है। मेटा प्लेटफॉर्म्स आईएनसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुकरबर्ग की संपत्ति लगभग आधी रह गई है। इस वर्ष उनकी संपत्ति में लगभग 71 बिलियन डॉलर तक घट गई है।

जो ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की ओर से ट्रैक किए गए अल्ट्रा-रिच कैटेगरी में उनकी संपत्ति सबसे ज्यादा घटी है और वे 55.9 बिलियन डॉलर के साथ फिलहाल अरबपतियों की लिस्ट में 20 वें स्थान पर हैं। यह वर्ष 2014 के बाद उनका सबसे निचला स्थान है और वे वाल्टन परिवार के तीन और कोच परिवार के दो सदस्यों के पीछे चले गए हैं।

Facebook's Mark Zuckerberg 'survives' leadership vote - BBC News

बता दें कि 38 वर्षीय जुकरबर्ग दो वर्ष से भी कम समय पहले तक लगभग 106 अरब डॉलर थी। वैश्विक अरबपतियों की सूची में सिर्फ जेफ बेजोस और बिल गेट्स ही उनसे आगे थे। सितंबर 2021 में उनकी संपत्ति 142 बिलियन डॉलर के शिखर पर पहुंच गई थी। उस समय उनकी कंपनी के शेयरों की कीमत 382 डॉलर तक पहुंच गए थे।

इसके अगले महीने जुकरबर्ग ने मेटा की शुरुआत की और कंपनी का नाम फेसबुक से बदलकर मेटा प्लेटफॉर्म्स कर दिया। यहां से कंपनी के जैसे बुरे दिन शुरू हो गए और बाजार में कंपनी का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है।

मेटावर्स में निवेश के कारण कंपनी के स्टॉक्स टूट रहे

नीधम एंड कंपनी के वरिष्ठ इंटरनेट विश्लेषक लौरा मार्टिन के अनुसार मेटावर्स में कंपनी के निवेश के कारण इसके स्टॉक्स की कीमतें नीचे जा रहीं हैं। जुकरबर्ग ने खुद कहा है कि उन्हें इस बात की आशंका है कि इस परियोजना के कारण अगले तीन से पांच वर्षों में कंपनी एक “महत्वपूर्ण” राशि खो देगी।

यह भी पढ़ें : सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेने आयी छात्रा के साथ उसके ट्रेनर ने किया दुष्कर्म

 394 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अदरक हैं सेहत के लिए लाभदायक, जानें इसके गुणों के बारे में

Tue Sep 20 , 2022
Spread the loveअदरक सिर्फ चाय का स्वाद ही नहीं बढ़ाती है ब्लकि कच्ची अदरक का सेवन स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कच्ची अदरक में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य को काफी लाभ पहुंचाते हैं। कच्ची अदरक में प्रचूर मात्रा में […]

You May Like