Rajasthan: राजस्थान में बवाल, गर्भवती से दुष्कर्म के बाद हत्या

Spread the love

Rajasthan: राजस्थान के दौसा जिले एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले में प्रेग्नेंट महिला से दुष्कर्म कर उसकी हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ ने आरोपी का घर आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने जुगाड़ वाहन और बाइक को भी जला दिया।

बता दे कि घटना दौसा के मेहंदीपुर बालाजी के नांदरी गांव में गुरुवार रात 10 बजे की है। इस पूरे घटनाक्रम में आगजनी करने वाले तीन लोग भी झुलस गए हैं। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

चार लोगों के घरों पर किया हमला

बताया जा रहा है कि दुष्कर्म और हत्या से गुस्साए पीड़ित पक्ष के लोगों ने मीटिंग की। इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी के घर सहित चार लोगों के घरों पर हमला कर दिया। इसमें से एक घर में आग लगा दी और बाकी घरों में जमकर तोड़फोड़ की है। इस दौरान हमलावरों के आने से पहले चारों घरों के लोग मौके से भाग गए थे।

पुलिस पर पथराव

जैसे ही घटना की जानकारी मानपुर और सिकंदरा थाना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची। भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया गया। इसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। गांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल और मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

खेत में मिला महिला था प्रेग्नेंट महिला का शव

बता दे कि नांदरी गांव के एक युवक ने 28 अप्रैल को जगराम नाम के युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। बताया था कि आरोपी उसकी पत्नी को 27 अप्रैल को चारा भरवाने की बात कहकर ले गया था लेकिन वे खेत में नहीं पहुंचे। इसके बाद युवक ने पत्नी के घर नहीं लौटने पर उसे इधर-उधर और रिश्तेदारी में तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला। आरोपी का फोन बंद था और वो घर पर गायब भी था। शिकायत के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की तो लापता महिला का शव 29 अप्रैल को जंगल के पास खेत में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला था।

यह भी पढ़ें:- Rahul Gandhi Nomination: राहुल ने दाखिल किया नामांकन, सोनिया-प्रियंका भी रहीं मौजूद

 62 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rahul Gandhi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, राहुल गांधी में नहीं थी अमेठी से चुनाव लड़ने की हिम्मत

Fri May 3 , 2024
Spread the loveRahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी और रायबरेली सीट से उम्मीदवारों का ऐलान कांग्रेस ने कर दिया। इसके साथ ही आज शुक्रवार को राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन भी दाखिल कर दिया। इस समय राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव न लड़ने को लेकर […]

You May Like