CAA Notification: नागरिकता संशोधन कानून लागू, गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता

Spread the love

CAA Notification: अखिरकार मोदी सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लागू कर दिया गया है। दरअसल, संसद से पास होने के चार साल के बाद देश में गैर मुस्लिमों को नागरिकता देने का कानून सीएए लागू कर दिया गया है। इस कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल पाएगी। हालांकि, इन शरणार्थियों को भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन करना होगा।

आवेदन के लिए क्या है दस्तावेज?

बता दे कि आवेदक को वैध या समाप्त हो चुके पासपोर्ट, आवासीय परमिट, पति या पत्नी की भारतीय राष्ट्रीयता का प्रमाण मसलन, भारतीय पासपोर्ट या जन्म प्रमाणपत्र की प्रति या मैरेज रजिस्ट्रार द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र की प्रति प्रदान करनी होगी। हालांकि, इन दस्तावेज को जमा करना अनिवार्य नहीं है।

कौन-कौन होगा पात्र?

दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून  के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी। वहीं 2014 से पहले भारत में रह रहे गैर मुस्लिम शरणार्थी इसके पात्र होंगे। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन की सुविधा मिलेगी।

चार साल पहले हुआ था पारित

उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2019 में संसद के दोनों सदनों ने सीएए पारित किया था। विपक्ष ने इस कानून का विरोध किया था। इसके खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। हालांकि, सरकार ने कहा था कि ये कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है। ना कि नागरिकता लेने वाला।

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष समेत इन 03 राशियों के लिए आज का दिन बढ़िया

 80 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pappu Yadav: पप्पू यादव को कोर्ट से बड़ा झटका, इस मामले कोर्ट से अपील खारिज

Tue Mar 12 , 2024
Spread the lovePappu Yadav: पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को कोर्ट से एक बड़ा झटका मिला है। दरअसल, भीड़ जमा कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के एक मामले में सजा पाये पप्पू यादव की दाखिल अपीलीय याचिका सोमवार को खारिज कर दी गयी। वहां एमपी/एमएलए के लिये […]

You May Like