ऑफिस ऑफ प्राफिट मामले के बीच झारखंड में बढ़ी सियासी हलचल, बैग पैक कर CM Hemant Soren के घर पहुंचे विधायक

Spread the love

Hemant Soren : देश के तमाम राज्यों में सियासी उठापठक जारी है। झारखंड में ऑफिस ऑफ प्राफिट मामले में आज राज्यपाल रमेश बैस चुनाव आयोग को हेमंत सोरेन की विधायकी रद्द करने का आदेश दे सकते हैं। वहीं सियासी संकट की आशंका के मद्देनजर सरकार में शामिल UPA के विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी शुरु हो गई है।

Office of Profit क्या होता है, इसको लेकर क्या कहता है कानून, Sonia Gandhi  से लेकर Jaya Bachchan तक को देना पड़ा था इस्तीफा - What is Office of Profit  What does

इस बीच झारखंड में सियासी संकट से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि UPA विधायक और मंत्रियों को राजधानी Ranchi से कहीं दूर ले जाने की तैयारी चल रही है । सभी अपने-अपने बैग लेकर CM Hemant Soren के घर पहुचें है। कहा जा रहा है कि सरकार में शामिल UPA के विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी है और इन्हें दूसरे राज्य में शिफ्ट किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो विधायकों को तैयार रहने को कहा गया है।

Hemant Soren
Hemant Soren

Hemant Soren : इसी बीच कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय भी बैग के साथ सीएम आवास पहुंची। इस दौरान  दीपिका पांडेय ने कहा कि सभी विधायको को भी वीकेंड मनाने का अधिकार है, हालांकि अभी कुछ कहा नहीं गया है। अगर ऐसी कोई बात आती है तो देखा जायेगा। मेरे गाड़ी में हमेशा बैग रहता है।

आज होगा Hemant Soren की किस्मत का फैसला –

सोरेन के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलों के बीच, राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्य मुख्यमंत्री आवास पर सुबह तीसरे दौर की बैठक के लिए इकट्ठा हुए। सोरेन की विधानसभा सदस्यता खनन पट्टे के मामले के कारण अधर में लटकी हुई है। कहा जा रहा है कि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधायक पद के अयोग्य ठहराने का आदेश शनिवार को निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को भेज सकते हैं।

Jharkhand, Sarkari News: Jharkhand Governor Ramesh Bais Questioned CM  Hemant Soren, Why Transferred my Principal Secretary without my Concern? -  हेमंत सोरेन सरकार पर भड़के राज्यपाल रमेश बैस... बिना पूछे ...

Hemant Soren : राज्यपाल के आधिकारिक आवास के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि निर्वाचन आयोग ने सोरेन को एक खनन पट्टा स्वयं को देकर चुनावी मापदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की थी, लेकिन इस पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

हेमंत सोरेन देंगे इस्तीफा? सियासी भविष्य को लेकर अटकलें तेज, CM आवास पर UPA  विधायकों की अहम बैठक - jharkhand political crisis cm hemant soren important  meeting of upa mlas at cm

झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के 49 विधायक हैं। सबसे बड़ी पार्टी झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राजद का एक विधायक हैं। मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदन में 26 विधायक हैं।

यह भी पढ़ें : झारखंड के CM Hemant Soren की रद्द हो सकती है विधायकी, चुनाव आयोग ने राज्यपाल को भेजी रिपोर्ट

 662 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BIHAR : सरकारी इंजीनियर की काली कमाई का हुआ खुलासा, विजिलेंस ने मारी रेड

Sat Aug 27 , 2022
Spread the loveग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यकर्ता अभियंता संजय कुमार राय के ठिकानों पर जब विजिलेंस टीम शनिवार को आय से अधिक संपत्ति होने के मामले के संबध मे छापेमारी करने पहुँची तो पता चला कि यह भ्रष्ट इंजीनियर एपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहाँ रिश्वत […]

You May Like