Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार ने क्यों पकड़ लिया PM Modi का हाथ?

Spread the love

Nitish Kumar:  लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज बुधवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। तो वहीं, अब इस पूरे कार्यक्रम की एक क्लिप बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

अगल-बगल में बैठे थे नीतीश कुमार और पीएम मोदी

दरअसल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर अगल-बगल में बैठे थे। तभी अचानक नीतीश कुमार पीएम मोदी का हाथ पकड़ लेते हैं और उनकी अंगुली देखने लगते हैं। नीतीश कुमार जब पीएम मोदी का हाथ पकड़ते हैं तो वो भी एक पल के लिए चौंक जाते हैं।

वायरल वीडियो में क्या है?

बता दे कि सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी के बिल्कुल बगल में बैठे थे। वह अचानक उनका हाथ पकड़ लेते हैं और उनकी अंगुली देखने लगते हैं। इसके बाद पीएम मोदी भी नीतीश कुमार की ओर झुकते हैं और दोनों के बीच कुछ बात होती है। फिर नीतीश कुमार अपने हाथ की अंगुली पकड़ते हैं और मोदी को कुछ बताते हैं। इसके बाद दोनों मुस्कुराने लगते हैं।

अगल-बगल में बैठे नेता भी यह देखकर एक पल के लिए चौंक जाते हैं। अब दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, यह तो कोई नहीं जानता, लेकिन उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

नीतीश ने छू लिए थे मोदी के पैर

बीते दिनों दिल्ली में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू लिए थे। उनका यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। तब विपक्ष ने भी जमकर कटाक्ष किया था।

यह भी पढ़ें:- Nalanda University: PM मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का किया उद्घाटन, जानें इस यूनिवर्सिटी की खासियत

 27 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lucknow News: NEET छात्रा आयुषी पटेल का दावा झूठा, NTA ने लिया एक्शन

Wed Jun 19 , 2024
Spread the loveLucknow News: NEET 2024 परीक्षा का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं NEET 2024 में बड़ी धांधली का आरोप लगाकर इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से न्याय की गुहार लगाने और नेशनल टेस्टियंग एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली लखनऊ की छात्रा […]

You May Like