ममता और अखिलेश के साथ CM नीतीश की आज खास मुलाकात, 2024 लोकसभा चुनाव में क्या है दीदी की डील

Spread the love

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में होना है। चुनाव की तैयारियों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से आज मुलाकात कर सकते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश के साथ इन दो बड़े नेताओं की मुलाकात को सियासी तौर पर अहम माना जा रहा है। संभव है कि विपक्ष के इन बड़े नेताओं के साथ नीतीश कुमार की डील डन हो सकती है।

Mamata to hold rally in Varanasi with Akhilesh - Hindustan Times

मिली जानकारी के अनुसार, ममता और अखिलेश से मुलाकात कर नीतीश कुमार विपक्षी एकता का प्रयास करेंगे। इस दौरान विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर भी चर्चा हो सकती है। कहा जा रहा है कि लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ नीतीश कुमार की बैठक में तेजस्वी यादव भी शामिल हो सकते है। जानकारी के अनुसार,सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार 25 अप्रैल को कोलकाता में दोपहर दो बजे राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ स्थित सीएम कार्यालय में दीदी से मिलने की उम्मीद है। बंद कमरे में नीतीश और ममता के बीच क्या बातें होंगी, यह तो मुलाकात के बाद ही साफ हो पाएगा।

Akhilesh Yadav congratulates Nitish Kumar and Tejashwi Yadav He targeted BJP | सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नीतीश-तेजस्वी को दी बधाई, बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- साजिश, धोखा, छल ...

 

बता दे कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता का आह्वान कर चुके हैं। दिल्ली में 12 अप्रैल को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। तब सीएम ने कहा थी कि उनकी रणनीति क्षेत्रीय पार्टी को अधिक से अधिक एकसाथ लाने की है। ताकि, मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष मजबूत हो सके। दरअसल, इससे पहले ममता बनर्जी ने पिछले महीने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ इसी तरह की बैठकें की थीं। ऐसे में नीतीश कुमार के साथ विपक्षी एकजुटता की योजना पर ममता बनर्जी कितना समर्थन देती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

haryana opposition mega rally nitish kumar akhilesh yadav mamata banerjee present - India Hindi News - हरियाणा में लगेगा विपक्ष का जमावड़ा, एक मंच पर होंगे नीतीश, ममता और अखिलेश यादव; क्या

 419 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi : आज दूसरे दिन भी जंतर-मंतर पर जारी है पहलवानों का धरना, नेताओं का भी मांगा समर्थन, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच

Mon Apr 24 , 2023
Spread the loveभारतीय कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण सिंह से विवाद पर पहलवानों का जंतर-मंतर पर दोबारा धरना प्रदर्शन जारी है। लगभग तीन महीने बाद जंतर-मंतर पर रविवार को दूसरी बार विरोध प्रदर्शन में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक धरने पर बैठे हैं। पहलवानों […]

You May Like