CM Yogi Adityanath Birthday : 50 बरस के हुए सीएम योगी, जानें कैसा रहा बचपन से सन्यास और राजनीति तक का सफर

Spread the love

CM Yogi Adityanath Birthday : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 5 जून को 50वां जन्मदिन है। प्रदेश के अलग-अलग संगठनों ने अलग-अलग तरीके से तैयारी कर रखी है पर खास बात यह है कि सीएम योगी अपना जन्‍मदिन खुद नहीं मनाते। योगी आदित्यनाथ किसी पहचान के मोहताज नहीं। राजनीति में उनकी दमदार स्थित के कारण पूरे भारत में योगी आदित्यनाथ का एक मुकाम है।

विश्व पर्यावरण दिवस के साथ-साथ 5 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भी पड़ता है। रविवार को दोनों ही मौकों को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में पौधा लगाया।

तमाम मिथकों को तोड़ते हुए सीएम योगी ने बनाये  कई रिकॉर्ड –

सीएम योगी ने यूपी की राजनीति में भाजपा के अब तक के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। योगी आदित्यनाथ भाजपा के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने पांच साल का पूरा कार्यकाल पूर्ण किया। आदित्यनाथ से पहले किसी भाजपा के मुख्यमंत्री ने यूपी में बतौर सीएम अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया था। योगी आदित्यनाथ ने केवल अपने पांच साल की कार्यकाल पूरा किया, बल्कि पूर्ण बहुमत से दूसरी बार यूपी में सरकार बनाई।

5100 kg Cake will Cut on CM Yogi Adityanath Birthday | सीएम Yogi के जन्मदिन पर कटेगा शुद्ध देसी घी से बना 5100 किलो का केक, एक साथ 5 लाख लोग करेंगे

इसके अलावा यूपी सरकार से जुड़ी एक मिथ्या को भी योगी आदित्यनाथ ने तोड़ दिया। कहा जाता था कि नोएडा जाने वाले यूपी के मुख्यमंत्री की हार तय रहती है, लेकिन योगी आदित्यनाथ नोएडा भी गए और चुनाव में जीते भी। योगी आदित्यनाथ के जीवन से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं, जो बहुत रोचक है और कम लोगों का पता है। एक सीएम आज भी सादगी का जीवन बिताते हैं।

Yogi Adityanath takes oath as UP CM; Siddharth Nath Singh, Rita Bahuguna Joshi, Shrikant Sharma, Chetan Chauhan in cabinet ministers' list | The Financial Express

आइए मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिन पर जानते हैं कि बचपन से लेकर सीएम बनने तक का उनका सफर कैसा रहा।

CM Yogi Adityanath Birthday : उत्‍तराखंड के पंचुर के योगी आदित्‍यनाथ (तब अजय सिंह के नाम से जाने जाते थे) बताते हैं कि योगी बचपन से ही बहुत कुशाग्र और कर्मठ स्‍वभाव के थे। बाल्‍यकाल में ही उनका मन ज्ञान-विज्ञान के जटिल प्रश्‍नों को हल करने के साथ-साथ अध्‍यात्‍म की ओर भी झुकने लगा था।

Recognise this young boy? He is Chief Minister of Uttar Pradesh now

उत्‍तराखंड के पंचुर में अपनी माता-पिता की सात संतानों में तीन बड़ी बहनों और एक बड़े भाई के बाद योगी आदित्‍यनाथ पांचवें थे। उनसे छोटे दो भाई और हैं। योगी आदित्‍यनाथ ने गढ़वाल विश्विद्यालय से गणित में बीएससी किया है।

जब योगी आदित्यनाथ को एबीवीपी का टिकट न मिला.. - BBC News हिंदी

योगी आदित्यनाथ का नाम लोकसभा में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के सांसदों की सूची में भी शामिल है। गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत अवेद्यनाथ ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। 1998 में वह पहली बार सांसद चुने गए। योगी आदित्यनाथ जब 12वीं लोकसभा में सांसद बनकर पहुंचे तब उनकी उम्र मात्र 26 साल थी। इसके बाद आदित्यनाथ 1999, 2004, 2009 और 2014 में भी लगातार सांसद चुने जाते रहे। सितंबर 2014 में उनके गुरु महंत अवेद्यनाथ के समाधि लेने के बाद वह गोरक्षपीठाधीश्‍वर बने। योगी आदित्यनाथ हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं। हिन्दू युवा वाहिनी एक सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी संगठन है।

10 facts to know about Uttar Pradesh's Chief Minister Yogi Adityanath | National News – India TV

विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान ही आध्यात्म की तरफ हुआ झुकाव –

CM Yogi Adityanath Birthday : मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ विजयदशमी पर दंडाधिकारी की भूमिका में रहते हैं। गोरखनाथ मंदिर में होने वाली पात्र पूजा में नाथ संप्रदाय के संतों की बकायदा अदालत लगती। अदालत में वह बतौर दंडाधिकारी संतों के आपसी विवाद भी सुलझाते हैं। साल 1993 की बात है। गणित में एमएससी की पढ़ाई के दौरान अजय सिंह बिष्‍ट (संन्‍यास ग्रहण करने के बाद उनका नाम योगी आदित्‍यनाथ पड़ा), गुरु गोरखनाथ पर शोध करने के लिए गोरखपुर आए। यहां रहते हुए वह तत्‍कालीन गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत अवेद्यनाथ के संपर्क में आए।

Uttar Pradesh CM: Yogi Adityanath, the saffron mascot - A timeline

उनके तरुण मन पर महंत अवेद्यनाथ का काफी प्रभाव पड़ा। गोरक्षपीठाधीश्‍वर भी उनसे प्रभावित थे। 5 जून 1972 को उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव में योगी आदित्यनाथ का जन्म हुआ। उनके पिता आनन्द सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर थे। उनकी माता का नाम श्रीमती सावित्री देवी है। 20 अप्रैल 2020 को उनके पिता आनन्द सिंह बिष्ट का निधन हो गया। योगी आदित्‍यनाथ संन्यासी होने के साथ-साथ जननेता हैं।

यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh : CM योगी का फरमान, दूध न देने वाली गाय को बेसहारा छोड़ा तो दर्ज होगा केस

CM Yogi Adityanath Birthday : सीएम बनने से पहले सांसद के रूप में योगी आदित्‍यनाथ सड़क से संसद तक लगातार सक्रिय दिखते थे। फिर चाहे वो कानून व्‍यवस्‍था का मुद्दा हो या इंसेफेलाइटिस जैसी जानलेवा बीमारी का। इंसेफेलाइटिस से 50 हजार से अधिक जानें जा चुकी थीं। सीएम बनने के बाद दस्‍तक अभियान के जरिए उन्‍होंने इंसेफेलाइटिस के खिलाफ अभियान छेड़ा। इस पर बीमारी पर काफी हद तक काबू पाया।

UNICEF lauds Yogi govt for immunising every child in state against Japanese Encephalitis

संन्यासी बनने के बाद से योगी आदित्‍यनाथ गेरुआ ही पहनते हैं। वह बेहद साधारण और सादगी से भरा जीवन जीते हैं। यह सादगी उनके कपड़ों से लेकर भोजन तक में दिखती है लेकिन उनकी लोकप्रियता ऐसी है कि कपड़ों के रंग गेरुआ का क्रेज भी बढ़ गया। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद आम लोग भी गेरुआ शर्ट, टी-शर्ट और गमछा आदि का आदि का इस्‍तेमाल करते खूब नज़र आने लगे।

कर्नाटक से शुरू हुई लड़ाई ताजनगरी पहुंची; योगी यूथ ब्रिगेड ने लगवाए जय श्री राम के नारे | Now Yogi Youth Brigade distributed saffron flowers to the students, Hijab was distributed two

सांसद रहे हों या अब मुख्‍यमंत्री के रूप में योगी आदित्‍यनाथ युवाओं और बच्‍चों में जोश भरने का कोई मौका नहीं छोड़ते। फिर चाहे क्रिकेट की पिच पर बल्‍ला थाम कर उतरना ही क्‍यों न पड़े। योगी का यह उत्‍साह युवाओं और बच्‍चों को लुभाता है। वे उनसे जुड़ते चले जाते हैं।

यह भी पढ़ें : Azamgarh लाेकसभा सीट के लिए वोट मांग रहे निरहुआ, भोजपुरी स्टार का पोस्टर हो रहा वायरल

CM Yogi Adityanath Birthday : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रभावशाली मुख्यमंत्रियों की फेहरिस्त में सबसे आगे हैं। वह प्रभावशाली व्यक्तियों की श्रेणी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर हैं। यह तथ्य फेम इंडिया मैगजीन द्वारा 50 प्रभावशाली भारतीयों की वर्ष 2020 के सर्वे में सामने आया है। योगी आदित्‍यनाथ अपनी कर्मठता, सादगी और ईमानदार नेता की छवि से  विरोधियों के दिलों में भी कुछ हद तक जगह बनाने में सफल रहे हैं। हालांकि सियासी दंगल में उनकी छवि अक्रामक नेता की रही है। राजनीतिक लड़ाइयों जब कभी अवसर आता है वह तथ्‍यों और पूरी दृढ़ता के साथ अपनी बात रखते हैं।

Yogi says PM Modi's policies, Shah's poll strategy led to win

कितनी सम्पत्ति के मालिक हैं मुख्यमंत्री योगी?

अगर बात करें योगी आदित्यनाथ की नेट वर्थ की तो उन्होंने साल 2017 में हुए चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी। उस वक्त उनकी कुल संपत्ति 95 लाख रुपये थी। वहीं इस साल नामांकन करते समय शपथ पत्र में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया, जिसके मुताबिक उनकी कुल संपत्ति में पिछले चार सालों में करीब 59 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है। साल 2017 में एमएलसी चुने जाने के दौरान योगी आदित्यनाथ की संपत्ति 95 लाख रुपए थी जो बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार हो गई है।

Lucknow में CM योगी आदित्यनाथ ने जब अचानक रोक दी अपनी फ्लीट, राहगीर रह गए हैरान! - cm yogi adityanath stop his fleet for ambulance in lucknow while going to up bjp

 

CM Yogi Adityanath Birthday : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कमाई का जरिया जनप्रतिनिधि (पूर्व सांसद और विधायक) के रूप में प्राप्त वेतन से और भत्ते आदि से है। उनके पास एक राइफल और रिवाल्वर भी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैसे तो उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं लेकिन गोरखपुर आने के बाद वह यहीं के होकर रह गए। गोरखपुर में उनका आवास है, इसके अलावा बतौर मुख्यमंत्री उन्हें लखनऊ में सरकारी मुख्यमंत्री आवास मिला है, जिसमें वह वर्तमान में रहते हैं। उनके पास अपनी खुद की कोई गाड़ी नहीं है, लेकिन वह फॉर्च्यूनर और इनोवा से चलते हैं।

 396 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP Board Result 2022 : जल्द जारी होंगे यूपी बोर्ड के रिजल्ट, जान लीजिए चेक करने का तरीका

Sun Jun 5 , 2022
Spread the loveUP Board Result 2022 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद (UPMSP) जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result 2022) जारी करेगा। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2022 का मूल्यांकन पूरा कर चुका है और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) जून में यूपी बोर्ड […]

You May Like