अतीक अहमद केस पर सीएम योगी आदित्यनाथ का निशाना, कहा- जो जस करहिं सो तस फल चाखा

Spread the love

प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने यहां अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर इशारों में अपनी बात कही। उन्होंने तुलसीदास की लिखी चौपाई का जिक्र किया और कहा कि कुछ लोगों ने प्रयागराज को अत्याचार का शिकार बना दिया था। प्रकृति ने ऐसे लोगों का हिसाब बराबर कर दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रकृति न तो किसी पर अत्याचार करती है और न किसी का अत्याचार स्वीकार करती है।

Yogi Adityanath May Be A Risky Choice For UP, But He Ticks Many Of The Right

दरअसल, योगी ने अपने भाषण की शुरुआत तुलसीदास की लिखी चौपाई से की। उन्होंने कहा, ‘करम प्रधान विश्व रचि राखा। जो जस करइ सो तस फल चाखा। जो जैसा कर्म करेगा उसको उन्हीं कर्मों के अनुसार फल भी भोगना पड़ेगा। यही संसार का विधान है।’ योगी ने कहा कि जिस प्रयागराज में लोग आध्यात्मिक पिपासा के लिए आते हैं, जिसने हजारों सालों से मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया हो। कुंभ हो या माघ मेला। करोड़ों-करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज आकर संगम में डुबकी लगाकर अपने जीवन को धन्य करता है। जहां अन्याय से पीड़ित जनता न्याय पाने की अभिलाषा से आती है, कुछ लोगों ने उस प्रयागराज की धरती को अन्याय और अत्याचार का शिकार बना दिया था। पापाचार का शिकार बना दिया था लेकिन ये प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है और न किसी के अत्याचार को स्वीकार ही करती है। यह सबका हिसाब बराबर करके रख देती है।

योगी ने कहा कि प्रयागराज की धरती कभी सात्विक प्रवृत्ति के लोगों को निराश नहीं करती है। उन्होंने यहां नगर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए लोगों से समर्थन मांगा। उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। बीजेपी का मतलब सबका साथ सबका विकास है। सबका विश्वास भी है। परिणाम लाने के लिए सबका प्रयास भी है। सभी लोग मिलकर जब काम कर रहे हैं।

जहां अतीक अहमद का आतंक था, वहां के लोग कैसा फील कर रहे हैं? जब इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश की गई तो रैली में पहुंची एक महिला ने कहा, ‘योगी जी आएंगे फिर से… डर खत्म है। महिलाएं आराम से बाहर निकल रही हैं। अब अमन चैन है। रामराज्य आ गया है। अतीक का अंत हो गया है।’ एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि अब सही मायने में हमारा क्षेत्र स्वतंत्र हुआ है शहर पश्चिमी। इसके बाद लोग जय श्री राम के नारे लगाने लगे। प्रयाग के एक और शख्स ने कहा कि अतीक का आतंक तो था ही, योगी बाबा की वजह से निजात मिली है। सूबे के मुखिया ने विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम दिन शाम को इन्हीं क्षेत्रों में रोड शो किया था। अब एक बार फिर 2023 के निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज योगी लूकरगंज में चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज के लीडर प्रेस मैदान में आयोजित चुनावी रैली में 10:50 पर पहुंचने का कार्यक्रम तय है, जिसको लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यस्था बनाई गई है। देर रात से ही अधिकारियों व वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा निरीक्षण हो रहा है। प्रयागराज निकाय चुनाव 2023 को लेकर मंगलवार को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार बन्द हो जाएगा। शहर पश्चिमी विधानसभा प्रयागराज क्षेत्र रेलवे जंक्शन और खुसरुबाग के पास स्थित लीडर प्रेस मैदान पर आयोजित चुनावी सभा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्रदेव सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह और अन्य बड़े नेतागण मौजूद रहेंगे।

यह रैली वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश शुक्ला के संयोजन में हो रही है। रैली में करीब 25 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि सोमवार की शाम से हो रही बारिश से व्यवस्थापकों के लिए काफी परेशानी खड़ी कर दी थी । लेकिन रातभर तैयारी चलती थी सुबह तक सारी व्यवस्थाये दुरुस्त कर ली गयी हैं।

यह भी पढ़ें : http://Karnataka Elections 2023: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, जानें घोषणा पत्र में क्या है खासण

 274 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान, कहा- चाहता हूं कोई और संभाले जिम्मेदारी

Tue May 2 , 2023
Spread the loveमुंबई: शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का पद छोड़ने का ऐलान किया है। मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में उनकी किताब के विमोचन का आज कार्यक्रम हो रहा है। शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष का पद छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि मैं अध्यक्ष पद […]

You May Like