Akhilesh Yadav Birthday: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सीएम योगी ने खास अंदाज में दी बधाई

Spread the love

Akhilesh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज यानी 1 जुलाई को जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनके समर्थकों में जबरदस्त जोश और खुशी देखने को मिल रहा है।

बता दे कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव 52 साल के पूरे हो गए हैं। आज प्रदेश में अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन मानाने के लिए पूरे प्रदेश में तैयारियां हो रही हैं। तमाम राजनेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इस बीच पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके जन्मदिन के अवसर पर समारोह एवं भंडारे का आयोजन किया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दी बधाई

वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बड़े ही खास अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव की उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो।

कन्नौज से लोकसभा चुनाव जीते हैं अखिलेश यादव

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी विपक्षी इंडी गठबंधन का हिस्सा थी। लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी को 37 सीट जबकि भाजपा को 33 सीट मिली है।

वहीं अखिलेश यादव के जन्मदिन से दो दिन पहले लखनऊ के पार्टी ऑफिस के बाहर लगी एक होर्डिंग खुब वायरल हुई। इस होर्डिंग में अखिलेश यादव की बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है। इसके साथ ही, होर्डिंग में उन्हें भावी प्रधानमंत्री लिखकर जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं लिखी है।

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, कैसा बीतेगा पूरा दिन?

 9 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rajaya Sabha Speech: Mallikarjun kharge ने ऐसा क्या कहा कि सभापति Jagdeep Dhankhar हो गए नाराज

Mon Jul 1 , 2024
Spread the loveRajaya Sabha Speech: संसद सत्र का आज छठा दिन है। लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद दिए। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर […]

You May Like