CM Yogi: हीट वेव को लेकर सीएम योगी ने जारी किया निर्देश, अनावश्यक न काटे बिजली

Spread the love

CM Yogi: देश के ज्यादातर जगहों पर भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। जिसके वजह से आम जीवन अस्त व्यस्त है। जिसको लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों कड़े निर्देश दिए हैं। दअरसल, बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू देखा जा सकता है। इसके साथ ही तापमान बढ़ता जा रहा है। बढ़ते तापमान को देखते हुए मुख्यमंत्री ने ऐसी स्थिति में आम जनजीवन और पशुधन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए हैं।

न हो अनावश्यक बिजली कटौतीः सीएम योगी

बिजली विभाग को लेकर सीएम योगी ने कहा कि तेज गर्मी और लू का मौसम चल रहा है। ऐसे में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। जरूरत होने पर ही अतिरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करें। ट्रांसफार्मर जलने, तार गिरने, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए। अधिकारी फोन अटेंड करें, ताकी कहीं भी विवाद की स्थिति न बनने पाए।

पेयजल की उचित व्यवस्था के निर्देश: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि सभी नगर निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ रखवाए जाएं। बाजार में मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो। इस कार्य में सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए।

स्वच्छता पर विशेष ध्यान: सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वहीं अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाए। बड़ा मंगल को देखते हुए लखनऊ में साफ-सफाई, ट्रैफिक व अन्य व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से होना सुनिश्चित कराएं। भीषण गर्मी के बीच पशुधन और वन्य जीवों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। सभी प्राणि उद्यानों में हीट-वेव पर एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। ताकि पशुपालक कृषकों को हीट वेव की स्थिति में सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम हों।

आमजन को करे जागरूक

सीएम योगी ने कहा कि हीटवेव के लक्षणों और बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं। अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में हीट-वेव से प्रभावित लोगों का इलाज किया जाए।

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Election 2024: मल्लिकार्जुन खरगे ने की भविष्यवाणी, बनेगा ‘इंडिया’ की सरकार

 64 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi Wather Crisis: जल संकट के बीच AAP पर संकट बनी BJP, जानें क्या बोलीं जल मंत्री आतिशी?

Fri May 31 , 2024
Spread the loveDelhi Wather Crisis: जल संकट एक ऐसा संकट है जिसको हम अभी तो नज़रंदाज़ कर रहे है लेकिन आने वाले समय में ये संकट काल बन जायेगा और इसका परिणाम सिर्फ हमे ही नहीं, हमारी पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा। क्यों कहते है न की जल है तो कल […]

You May Like