UP Weather Alert: यूपी में अभी और बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Spread the love

UP Weather Alert: ठंड और कोहरा जानलेवा होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में  घने कोहरे के कारण सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। अभी तक सड़क दुर्घटना में कम से कम 16 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 30 लोग घायल हो चुके है। घने कोहरे को देखते हुए प्रदेश में कड़ी निगरानी के आदेश दिया है।

प्रदेश के मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को तड़के से ही पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा और कुछ इलाकों में तो विजुअलटी 40 मीटर से भी कम दर्ज की गई है। वहीं अधिकारियों ने अगले दो दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। जिसमें विजुअलटी घटकर 50 मीटर तक हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में सर्दी अभी और बढ़ेगी

मौसम विभाग के अनुसार, 14 जनवरी तक अभी मौसम इसी तरह रहेगा और कड़ाके की सर्दी रहेगी। घना कोहरा रहेगा और सर्दी अभी और ज्यादा बढ़ेगी। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अभी और गिरावट होगी। लखनऊ मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, लखनऊ में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है, जबकि न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। वहीं मेरठ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गाजियाबाद, बदायूं, मऊ, आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, बहराइच और आजमगढ़ समेत तमाम जिलों में घना कोहरा होने की वजह से लोगों को सफर करने से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी सर्दी से लोगों को कोई राहत नहीं मिलेगी।

उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन का आवागमन भी प्रभावित

कड़ाके की सर्दी देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के क्षेत्रीय प्रबंधक (बागपत) लोकेश राजपूत ने कहा कि हमने घने कोहरे की वजह से बसों के परिचालन का समय बदला है। हादसों से बचने के लिए घने कोहरे में रात में बसों का परिचालन रोकने के लिए आदेश भी जारी किए गए हैं।

इधर कोहरे का असर हवाई सेवा और रेल सेवा पर दिखाई दे रहा है। कोहरे की वजह से लखनऊ से आने-जाने वाली वाली 17 उड़ानों को निरस्त करना पड़ा, जबकि फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। तो वहीं कोहरे ने ट्रेन की रफ्तार भी थाम दी है। लखनऊ से गुजरने वाली 40 से ज्यादा ट्रेनें निर्धारित समय से कई-कई घंटों की देरी पर चल रही हैं।

यह भी पढ़े:- http://PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी आज देंगे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात, फिर करेंगे रोड शो

 110 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Smriti Irani : अध्यापक की शिकयत पर स्मृति ईरानी ने अधिकारी को जमकर सुनाया

Sat Dec 30 , 2023
Spread the loveLucknow Desk : अपने लोकसभा क्षेत्र पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के दौरे पर हैं। बता दें की शुक्रवार को जब वह जनता से मिल रहीं थी उनसे बातचीत कर रही थी तब   एक सेवानिवृत्त स्कूल अध्यापक ने उनसे शिकायत की कि रिटायरमेंट के बाद भी उनके […]

You May Like