Israel-Palestine Conflict: इजराइल-फिलिस्तीन के बीच संघर्ष की हुई शुरुआत, जानिए क्या है इंतिफादा, जिसके कारण बढ़ रहा है युद्ध

Spread the love

Israel-Palestine Conflict: एक बार फिर इजराइल और फलस्तीन के बीच संघर्ष की शुरुआत हो गई है। फलस्तीन समर्थक और गाजा पट्टी पर शासन चलाने वाले हमास ने इजराइल पर शनिवार यानी को मिसाइल हमला किया। जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इजराइल ने भी हमास के ठिकानों पर जमकर बमबारी की। गाजा के अलग-अलग हिस्सों में बमबारी जारी है।

Escalation of Israel-Palestine Conflict: "Operation Al-Aqsa Flood"  Unleashed by Hamas Sparks Widespread Violence

वहीं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि हमास ने पहले युद्ध की है। इजराइल पर हाल के सालों में किया गया ये सबसे बड़ा हमला है। इस साल की शुरुआत से ही फलस्तीनी लोग इजराइल के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। ऊपर से अब हमास ने भी हमला कर दिया है। ऐसे में एक बार फिर से इंतिफादा की बात हो रही है।

इसी क्रम में आइए जानते हैं कि इंतिफादा क्या है और क्यों अब लोग कह रहे हैं कि तीसरे इंतिफादा की शुरुआत हो गई है।

क्या इंतिफादा है?

खासकर इंतिफादा का मतलब लोग ‘बगावत’ या ‘विद्रोह’ के तौर पर समझते है। लेकिन अरबी भाषा में इसका मतलब ‘उथल-पुथल’ या ‘किसी से छुटकारा’ पाना होता है। इजराइल और फलस्तीन के लोगों के बीच जब भी संघर्ष होता है, तो इस शब्द का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। आसान भाषा में कहें, तो इंतिफादा का मतलब इजराइल के खिलाफ एक संगठित विद्रोह से है, जिसे फलस्तीनी लोगों का समर्थन मिला हुआ है।

दोनों के बीच कितने इंतिफादा हुए और क्यों?

बता दे कि इंतिफादा शब्द सबसे पहले 1987 में पॉपुलर हुआ था। उस समय फलस्तीनी लोगों ने वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में इजराइल की मौजूदगी के खिलाफ आवाज उठाई थी। पहले इंतिफादा की शुरुआत 1987 में हुई, जो छह साल तक चली और 1993 में जाकर खत्म हुई। चार फलस्तीनी मजदूरों की मौत की वजह से शुरू हुआ पहला इंतिफादा बेहद ही खतरनाक रहा है। इस दौरान इजराइली सैनिकों के खिलाफ दंगे भड़क उठे है। इजराइल ने फलस्तीनी लोगों की आवाज को कुचलने की कोशिश की है।

वहीं फलस्तीनी और इजराइली सैनिकों के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में टकराव देखा जाने लगा है। इस हिंसा पर 1993 में जाकर तब रोक लगी, जब इजराइल की सरकार और फलस्तीनी संगठन पीएलओ के बीच ओस्लो शांति समझौता हुआ। इस तरह पहला इंतिफादा खत्म हुआ, लेकिन तब तक 1,203 फलस्तीनी और 179 इजराइली मारे जा चुके थे। इस घटना की वजह से इजराइल की अंतरराष्ट्रीय छवि को काफी नुकसान भी पहुंचा।

दूसरा इंतिफादा साल 2000 में शुरू हुआ था और ये 2005 में जाकर खत्म हुआ। दरअसल, 28 सितंबर 2000 को इजराइल के नेता आरियल शेरोन ने इजराइल के नियंत्रण वाले पूर्वी यरुशलम का दौरा किया है। इस तरह दूसरे इंतिफादा की शुरुआत हुई। फलस्तीनी लोगों को लगा कि इजराइल ऐसा करके अल-अक्सा मस्जिद कंपाउंड पर अपना दावा कर सकता है। कुछ महीनों के भीतर ही शेरोन देश के प्रधानमंत्री बन गए। हमास इससे नाराज हुआ और उसने हमले की शुरुआत कर दी।

दरअसल, फलस्तीन समर्थक हमास ने कई सारे इजराइली इलाकों पर आत्मघाती हमला किया है। इजराइल ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। पांच साल तक चले इस संघर्ष में 1,330 इजराइली और 3,330 फलस्तीनी नागरिक मारे गए है। हालांकि, 2004 में पीएलओ के नेता यासिर अराफात की मौत के बाद इंतिफादा ठंडा होता गया और फिर 2005 में जाकर ये पूरी तरह से खत्म हो गया है। हालांकि, इस वजह से गाजा पट्टी से लेकर वेस्ट बैंक तक में बहुत नुकसान पहुंचा है।

तीसरे इंतिफादा की क्यों हो रही है बात?

दरअसल, पिछले कुछ सालों से इजराइल में यहूदी दक्षिणपंथियों का उदय हुआ है। उनका फलस्तीन को लेकर आक्रामक रुख है। यहूदी दक्षिणपंथियों की वजह से फलस्तीनी लोगों में गुस्सा है। अक्सर ही अल-अक्सा मस्जिद कंपाउंड में यहूदी दक्षिणपंथियों और फलस्तीनी लोगों के बीच टकराव होता रहता है। इसकी वजह से धीरे-धीरे नाराजगी बढ़ रही थी। इस साल यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद कंपाउंड में इजराइल ने कई बार रेड भी मारी है, जिसे तनाव को बढ़ाने का काम किया है।

वहीं हमास के लेकर लगातार चेतावनी दे रहा था कि इजराइल अल-अक्सा मस्जिद कंपाउंड में अपनी कार्रवाई बंद करे। फलस्तीनी लोगों की तरफ से भी यही बात दोहराई जा रही थी। ऐसे में जब शनिवार से संघर्ष की शुरुआत हुई, तो लोगों ने इसे तीसरे इंतिफादा के तौर पर भी देखा। बड़ी संख्या में हमास के लड़ाके गाजा पट्टी की सीमाओं को तोड़कर इजराइल में घुस आए। इजराइल के खिलाफ इसे फलस्तीनी लोगों के विद्रोह के तौर पर देखा गया है। ये युद्ध धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। जिससे खतरा बढ़ता जा रहा है।

 247 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal 10 October 2023: जानें आज का राशिफल, कन्या और सिंह समेत इन 2 राशि वालों के लिए आज का दिन लाभदायक

Tue Oct 10 , 2023
Spread the loveAaj Ka Rashifal 10 October 2023: ज्योतिष के अनुसार 10 अक्टूबर 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग व मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा। तो आइए जानते है आज का […]

You May Like