Lok Sabha Elections 2024: सपा और कांग्रेस में हो गई सीट शेयरिंग, अखिलेश यादव ने किया एक्स पर पोस्ट

Spread the love

Lok Sabha Elections 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे INDIA गठबंधन के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, यूपी में कांग्रेस और सपा एक साथ में मिलकर चुनाव लड़ेंगे ये बात पक्की हो गई है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है। इस बात की जानकारी अखिलेश यादव ने खुद दी है। उन्होंने बताया है कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 11 सीटें दे दी हैं।

SP-BSP alliance: Two years ago UP ke ladke Akhilesh and Rahul came together  at the same venue - India Today

यूपी में सपा और कांग्रेस एक साथ लड़ेंगे चुनाव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।’

सपा और कांग्रेस में हो गई सीट शेयरिंग

गौरतलब है कि पहले सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर तनातनी देखने को मिल रही थी। लेकिन अब दोनों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात पक्की हो गई है। पहले खबरें आई थीं कि कांग्रेस बड़ी संख्या में सपा से सीटें मांग रही थी। लेकिन अखिलेश इसके लिए राजी नहीं थे। कांग्रेस के परदे के पीछे से मायावती के संपर्क में होने की बात भी अखिलेश को आखरी थी। आखिरकार अब सपा-कांग्रेस में सीट शेयरिंग हो गई।

अखिलेश का फोकस PDA

अखिलेश यादव ने सीट शेयरिंग के ऐलान के साथ ही ‘पीडीए’ का भी जिक्र किया है। पीडीए का मतलब अखिलेश ने ही पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक बताया था। इससे साफ है कि इंडिया गठबंधन यूपी में पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के वोटों पर फोकस रखेगा और ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश करेगा।

बीजेपी को कड़ी टक्कर देंगे सपा और कांग्रेस

यूपी में सपा और कांग्रेस साथ में मिलकर लड़ेंगे और 2024 के आम चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देंगे। मिली जानकारी से सूत्रों के अनुसार,  सपा 60, कांग्रेस 11 और आरएलडी 7 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। हालांकि, अखिलेश यादव के पोस्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उसपर कमेटी फैसला ले रही है।

यह भी पढ़ें:- http://Lucknow News: नहीं रहे पद्मश्री डॉ. नित्यानंद, शोक में डूबा विज्ञान जगत

 108 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar: बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार बनेंगे मुख्यमंत्री?

Sat Jan 27 , 2024
Spread the loveBihar: बिहार की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है। इस बार चर्चा की केंद्र में रोहिणी आचार्य हैं जिनके सोशल मीडिया पर बैक-टू-बैक पोस्ट ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को नाराज कर दिया है। लोक सभा चुनाव नजदीक है। किसी भी दिन चुनाव के तारीखों की […]

You May Like