कांग्रेस नेता Pawan Khera दिल्ली एयरपोर्ट से हुए गिरफ्तार, कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा के आरोप में असम पुलिस ने की कार्रवाई

Spread the love

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गुरुवार (23 फरवरी) को दिल्ली एयर पोर्ट से गिरफ्तार किया गया। कांग्रेस ने इस बारे में ट्विटर पर बताया कि असम पुलिस पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर ले जा रही है। इससे पहले रायपुर में शुक्रवार से शुरू हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने जाने से पहले उन्हें दिल्ली में फ्लाइट से उतार दिया गया था। जिसके बाद अब इंडिगो एयरलाइंस की उस फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया है।

congress| pawan khera| indigo

दिल्ली पुलिस का दावा है कि नियमों के तहत असम पुलिस की अपील पर ये कार्रवाई की गई है। असम पुलिस के प्रवक्ता सुशांत भुयन के मुताबिक पवन खेड़ा के खिलाफ कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बुधवार रात केस दर्ज किया गया है। स्थानीय अदालत से अनुमति लेने के बाद हम उन्हें असम लाएंगे। उन्होंने बताया कि असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि हाल ही में गौतम अडानी मुद्दे पर सरकार पर हमला करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र दामोदरदास मोदी को नरेंद्र गौतमदास मोदी के रूप में संदर्भित करने के लिए पवन खेड़ा की आलोचना की गई थी।

Image

रणदीप सुरजेवाला बोले- नहीं दिखाया गिरफ्तारी वारंट

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज हम कांग्रेस अधिवेशन के लिए रायपुर जा रहे थे, तो हमारे सहयोगी पवन खेड़ा को बताया गया कि वह अपना सामान छोड़ गए हैं, लेकिन उनके पास कोई सामान नहीं है। फिर पुलिस आई और कहा कि असम पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। रणदीप ने कहा कि हमने उनसे गिरफ्तारी वारंट दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने कोई आदेश नहीं दिखाया। यह पूरी तरह से अवैध है असम और दिल्ली पुलिस ने हमारी फ्लाइट को जबरन रोका है।

यह भी पढ़ें : भारत में 20 सबसे अमीर देशों के वित्त मंत्रियों की होने वाली है मीटिंग, UNDP ने 52 सबसे गरीब देशों के कर्ज माफ करने का रखा प्रस्ताव

 288 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दमदार है रानी मुखर्जी की 'Mrs. Chatterjee Vs Norway' का ट्रेलर, आंखें हो जाएंगी नम

Thu Feb 23 , 2023
Spread the loveरानी मुखर्जी एक बार फिर एक जबरदस्त कहानी लेकर बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं. बॉलीवुड की ‘मर्दानी’ कहलाने वाली रानी अब एक दिल तोड़ देने वाली फिल्म लेकर आई हैं, जिसका नाम है ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'(Mrs. Chatterjee Vs Norway)। इस फिल्म की कहानी एक मां […]

You May Like