लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता की भविष्यवाणी, कहा- 100 सीटें भी नहीं जीतेगी BJP

Spread the love

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव में अभी साल भर का समय है, लेकिन ‘चुनावी चकल्लस’ अभी से होने लगी है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री और BJP के नेता तगड़े-तगड़े दावे करते हुए बता रहे हैं कि 2024 में भी ‘आएगा तो मोदी ही’। वहीं, विपक्षी नेता भी ‘कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक’ छोटे-बड़े दलों को जोड़ते हुए नरेंद्र मोदी को हराने का चक्रव्यूह बनाने में लगे हैं।

Rahul Gandhi Disqualified Congress Leader Pramod Tiwari Big Statement After  Court Decision | Rahul Gandhi Disqualified: 'गांधी परिवार के लिए अलग होना  चाहिए कानून' राहुल गांधी की सजा के बाद बोले ...

इस बीच कांग्रेस के एक दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद ने ‘भविष्यवाणी’ करते हुए बताया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कितनी सीट मिलेंगी। बात हो रही है प्रमोदी तिवारी की, जिन्होंने ना केवल भाजपा को मिलने वाली सीटों की संख्या बताई है, बल्कि वो ‘सुपर प्लान’ भी बता दिया है, जिसके जरिए भाजपा को इतनी सीटों पर समेटा जाएगा।

प्रमोद तिवारी ने सोमवार को कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के लोगों को रात में सपना आता है और सुबह को बोल देते हैं। डरे हुए, सहमे हुए, घबराए हुए लोग…इनकी 100 सीटें नहीं आनी हैं, अगर…23 जून को जो प्रयास होने जा रहा है, वो कामयाब हो गया तो।’

आखिर कौन है प्रमोद तिवारी

बता दे कि प्रमोद तिवारी की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है। यूपी की रामपुर खास सीट से 9 बार विधायक चुने जा चुके प्रमोद तिवारी को इस बार फिर कांग्रेस ने राज्यसभा में भेजा है। साल 1984 से 1991 तक यूपी सरकार में प्रमोद तिवारी कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।

23 जून को पटना में होगा कुछ नया

आपको बता दें कि 23 जून को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष की बैठक बुलाई है, जिसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सहित कई बड़ी विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल होंगे। इस बैठक की खास बात ये है कि नीतीश कुमार ने सभी दलों से अपने प्रमुख नेता को भेजने की अपील की है। ऐसे में माना जा रहा है कि पटना से विपक्ष एक बड़ा संदेश देने की कोशिश करेगा।

यह भी पढ़ें : http://Ram Mandir के उद्घाटन का आया शुभ मुहूर्त, PM Modi करेंगे पूजा

 244 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डॉ. प्रज्ञा वेदांत: ए जर्नी ऑफ होप एंड रेजिलिएंस

Mon Jun 12 , 2023
Spread the loveपरिचय: 13 अक्टूबर, 1966 को एक छोटे से गाँव में जन्मी डॉ. प्रज्ञा वेदांत का जीवन कम उम्र से ही कठिनाइयों और विपत्तियों से भरा रहा। 5 साल की छोटी उम्र में अपने पिता को खोने के बाद, वह खराब परिस्थितियों में पली-बढ़ी, अपनी मां के कंधों पर […]

You May Like