फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर भड़के कांग्रेस सांसद शशि थरूर, बोले- ‘यह हमारे केरल की कहानी नहीं’

Spread the love

नई दिल्ली: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने फिल्म की आलोचना करते हुए कहा कि यह हमारे केरल की कहानी नहीं है।

Shashi Tharoor: हार के बाद बढ़ी शशि थरूर की लोकप्रियता, केरल कांग्रेस  नेताओं को सता रहा पहचान खोने का डर - shashi tharoor popularity increased kerala  congress leaders fear of losing ...

दरअसल, फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ दावा करती है कि केरल से 32 हजार हिंदू और ईसाई लड़कियों का जबरन धर्म बदला गया था। यहीं नहीं इन लड़कियों को ISIS में शामिल होने के लिए देश से बाहर भी भेजा गया था। फिल्म के इसी दावे पर केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।

शशि थरूर ने फिल्म पर जताई आपत्ति

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि यह आपके केरल की कहानी हो सकती है, लेकिन यह हमारे केरल की कहानी नहीं है।

सीएम पिनराई विजयन ने की फिल्म की आलोचना

इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी फिल्म की आलोचना की थी। उन्होंने इस फिल्म को संघ परिवार का प्रोपेगेंडा बताया था। विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि यह फिल्म केरल को बदनाम करने और राज्य को सांप्रदायिक रूप से बांटने के लिए बनाई गई है। उन्होंने लिखा कि फिल्म के ट्रेलर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म ने संघ परिवार के प्रोपेगेंडा को अपनाया है, जो केरल जैसी धर्मनिरपेक्ष भूमि को आतंकवादियों के गढ़ के रूप में स्थापित करता है।

फिल्म का विषय एक साजिश है- सीएम

विजयन ने कहा- फिल्म का केंद्रीय विषय लव जिहाद एक साजिश है, जिसे जांच एजेंसियों, अदालत और यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रोपेगेंडा फिल्मों का उपयोग करने का एक कारण यह है कि परिवार के राजनीतिक डिजाइन केरल में काम नहीं करते हैं, जैसा कि देश के अन्य हिस्सों में होता है। यही कारण है कि वे झूठी कहानियों के माध्यम से केरल में विभाजनकारी नीतियों के अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :http://श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह जमीन विवाद: मुस्लिम पक्षकारों को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका, मथुरा कोर्ट को नए सिरे से सुनवाई के आदेश

 217 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

क्या मुंडी पासी ने की शाइस्ता की मदद? आरोपों पर खुद दिया ये जवाब

Mon May 1 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की मददगार होने के आरोपों पर हिस्ट्रीशीटर मुंडी पासी ने चौंकाने वाला बयान दिया है। पासी ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया है। वो खुलकर सामने आई है और उसने खुद पर लगे आरोपों को […]

You May Like