Mallika Arjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बिगड़े बोल, कार्यकर्ताओं को लेकर कही ये बात

Spread the love

Mallika Arjun Kharge : लोकसभा चुनाव करीब आते ही कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की जुबान फिसलती हुई नज़र आती है और कांग्रेस ही नहीं कई विपक्षी पार्टियों के नेता की जुबान फिसलती हुई दिख रही है। इससे पहले इंडी गठबंधन के कई नेताओं के बड़बोले बयान सामने आते रहते हैं। अब इसी कड़ी में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी कार्यकर्ताओं को लेकर एक बयान सामने आया है।

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को न्याय संकल्प रैली का आयोजन किया है। इस रैली में कांग्रेस के बूथ लेवल के कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी ने सबका सत्यानाश कर दिया है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जैसे कुत्ता खरीदते वक्त देखा जाता है कि सही से भौंकता है या नहीं ठीक वैसे ही भौंकने वाले कार्यकर्ताओं को बूथ का काम सौंपना चाहिए।

Kharge hits back at PM for remarks against Opposition - The Statesman

दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की न्याय संकल्प रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बूथ कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्ते से की है। इसको लेकर बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने इसे शर्मनाक बताया और कांग्रेस पर निशाना साधा है।अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, “जिस पार्टी का अध्यक्ष अपने संगठन की सबसे मजबूत और महत्वपूर्ण कड़ी बूथ एजेंट को कुत्ता बनाकर उसका टेस्ट लेना चाहता है तो उस पार्टी की दुर्गति होनी तय ही है.”।

Opposition meeting: Congress chief Mallikarjun Kharge as INDIA's Prime Ministerial face? Mamata Banerjee, Arvind Kejriwal propose - India Today

आगामी लोकसभा चुनाव को संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई करार देते हुए उन्होंने कहा “यह लड़ाई देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है। अगर इस लड़ाई में आप असफल हुए तो समझ लीजिए कि आप स्थायी रूप से पीएम मोदी के गुलाम हो जाएंगे. अगर आप बीजेपी से डट कर मुकाबला नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में युवाओं, महिलाओं, SC, ST, OBC को तकलीफ होगी, अभी भी इन्हें तकलीफ हो रही है लेकिन आगे और होगी.” कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यहीं नहीं रुके उन्होंने एक बार फिर से पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘खड़गे ने न्याय संकल्प रैली में आगे कहा कि सबका साथ सबका विकास तो सिर्फ पीएम मोदी का नारा है, लेकिन उन्होंने सबका सत्यानाश कर दिया है’।

 120 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bharat Ratna : जानिये कैसे मिलता हैं भारत रत्ना, पाने वाले व्यक्ति को क्या सुविधाएं मिलती हैं ?

Sat Feb 3 , 2024
Spread the loveLucknow Desk :मोदी सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया है.इस एलान के बाद देश के तमाम बड़े नेता लाल कृष्णा आडवाणी जी को बधाईया दे रहे हैं ,यह सम्मान राजनीति, कला, साहित्‍य, विज्ञान के क्षेत्र […]

You May Like