Congress : कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ और भी रोमांचक, एक और नये नाम की हुई एंट्री

Spread the love

Congress : कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव दिन पे दिन रोंमाचक होता जा रहा है। हर दिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नये चेहरे सामने आते ही जा रहे है। यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा की आखिर में कांgrग्रेस का अध्यक्ष पद आता किसके हिस्से में हैं। इस बीच कई बड़ी बातें तथा कई बड़े चेहरे सामने आ रहे है।

जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इनकार करने के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए तीसरे उम्मीदवार के रूप में ताल ठोकते नजर आ सकते हैं। बता दें कि इससे पहले शशि थरूर और दिग्विजय सिंह के नाम की औपचारिक घोषणा हो चुकी है।

कांग्रेस में जारी घमासान में अब वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री, दिया ये बयान | Senior leader Mallikarjun Kharge's entry in the ongoing tussle in Congress, gave this ...

राजस्थान में रविवार हुए सियासी ड्रामे के बाद अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद के रेस से लगभग आउट माने जा रहे हैं। अब कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में कई नए चेहरों की एंट्री हुई है। इसमें सबसे दिलचस्प नाम मध्य प्रदेश के पूर्व मु्ख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का सामने आ रहा है। दिग्विजय सिंह 30 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे को नेहरू-गांधी परिवार का भरोसेमंद माना जाता है। गांधी परिवार के पसंदीदा उम्मीदवार माने जाने वाले गहलोत के रेस से बाहर होने के बाद खड़गे का नाम 17 अक्टूबर को होने वाले एआईसीसी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये चर्चा में है। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी की वापसी की वकालत करने वाले 80 वर्षीय खड़गे का मानना है कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ दो साल बाकी हैं और देश का दौरा करना और पार्टी को आगे ले जाना एक ‘बहुत ही बड़ा काम’ है।

करीबी सहयोगी ने कहा, ‘ उन्होंने पार्टी द्वारा कही गई किसी भी बात से इनकार नहीं किया। पार्टी ने उनका ध्यान रखा, पार्टी जो भी फैसला करेगी, वह मानेंगे।

अशोक गहलोत ने कल सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और राजस्थान में उनके प्रति वफादार विधायकों द्वारा विद्रोह की नैतिक जिम्मेदारी ली थी। उनके कट्टर विरोधी सचिन पायलट भी देर शाम कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पहुंचे और उनसे चर्चा की। पायलट ने कहा कि यह सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता रही है कि कांग्रेस 2023 का चुनाव भी जीते। इस बीच एआईसीसी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष एक या दो दिन में फैसला करेंगे कि राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा।

 306 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bollywood : केआरके ने ट्वीट कर फिल्म विक्रम वेधा को बताया 3 घंटे का टॉर्चर

Fri Sep 30 , 2022
Spread the loveBollywood : अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियां बटोरने वाले केआरके ने जेल से छूटने के बाद पहली बार किसी फिल्म का रिव्यू साझा किया है। हाल ही में उन्होने ‘विक्रम वेधा’ फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट के जरिए ये जानकारी लोगों से साझा […]

You May Like