आंतकी हमले पर कांग्रेस ने केंद्र से किया सवाल, कहा- रक्षा मंत्री ने एक शब्द तक नहीं बोला

Spread the love

नई दिल्ली:  जम्मू कश्मीर के पुंछ में सात दिन पहले हुए हमले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार सवाल किया है। पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा आयोजित इफ्तार के लिए अग्रिम इलाके के एक गांव में फलों और अन्य वस्तुओं को ले जा रहे ट्रक पर 20 अप्रैल को घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे और एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Pawan Khera arrest and inerim bail by supreme court statement of congress  leaders detailed report | गिरफ्तारी से अंतरिम जमानत तक, जानें पवन खेड़ा  मामले में आज दिन भर क्या-क्या हुआ -

रक्षा मंत्री ने एक शब्द तक नहीं बोला

पवन खेड़ा ने कहा- ‘‘पुंछ आतंकी हमले को सात दिन बीत गए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री, विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला। ये ख़ामोशी बताती है कि सरकार की प्राथमिकताएं क्या हैं? लगाम मोदी सरकार में आतंकी हमलों पर नहीं, बल्कि आतंकी हमलों पर होने वाली चर्चा पर लगी है।” उन्होंने सवाल किया, ‘‘पुंछ आतंकी हमले पर मोदी सरकार चुप क्यों है ?” कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पिछले आठ साल में पुलवामा, पंपोर, उरी, पठानकोठ, गुरदासपुर, अमरनाथ यात्रा, सुंजवान सेना शिविर जैसे हमलों में हमने सैकड़ों जान गंवाई हैं।”

पीएम ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया?

खेड़ा ने कहा, ‘‘क्या मोदी सरकार ने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है, जिस कारण जम्मू-कश्मीर में 1249 आतंकी हमले हुए हैं और इनमें 350 नागरिक मारे गए और 569 जवान शहीद हुए?” उन्होंने कुछ खबरों का हवाला देते हुए दावा किया कि पुंछ आतंकी हमले में तालिबान के लिंक के संकेत मिलते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पुंछ आतंकी हमलों में जो गोलियां इस्तेमाल हुई वो स्टील की बनी हुई थीं। ये गोलियां नाटो ने इस्तेमाल की थी।

तालिबान के साथ कूटनीतिक पहल करना उचित है?

2021 में अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद ये गोलियां लश्कर-जैश जैसे आतंकी संगठनों के पास पहुंची थीं। खबरों में कहा गया था कि तालिबान राजस्व बढ़ाने के लिए हथियारों को बेच रहा है और हम देख रहे हैं कि इन्हें अब हमारे सैन्य संगठनों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है।” खेड़ा ने सवाल किया कि इस स्थिति को देखते हुए क्या सरकार का अफगानिस्तान में तालिबान के साथ कूटनीतिक पहल और संपर्क शुरू करना उचित है?

यह भी पढ़ें: http://सियासी गलियारों में चर्चा तेज, सीएम नीतीश कुमार के बाद लालू यादव से मिले अखिलेश

 230 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, 12 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Thu Apr 27 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े घोटाले के सीबीआई के मामले में कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा दी है। गुरुवार को न्यायिक हिरासत खत्म होने पर सिसोदिया को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। मनीष सिसोदिया के […]

You May Like