Karnataka Elections 2023: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, जानें घोषणा पत्र में क्या है खास

Spread the love

बेंगलुरु: कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दल कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में पार्टी ने घोषणापत्र जारी किया जिसमें पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा किया है। इस मौके पर राज्य के पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार, रणदीप सुरजेवाला और सिद्धारमैया भी मौजूद थे। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 5 गारंटियों को दोहराया है- गृह ज्योति, गृह लक्ष्मी, अन्ना भाग्य, युवा निधि और शक्ति।

Karnataka election news live: Congress election manifesto for 2023 assembly polls released

फ्री बिजली का वादा

कांग्रेस पार्टी ने घोषणापत्र में वादा किया है कि कर्नाटक में सरकार बनने के बाद लोगों को 200 यूनिट बिजली प्रति माह हर परिवार को मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही 2000 रुपये प्रति माह हर परिवार की महिला मुखिया को देने का वादा किया गया है। इसके अलावा कांग्रेस ने ऐलान किया है कि बीपीएल परिवारों को प्रति माह उनकी पसंद का 10 किलो अन्न दिया जाएगा। बेरोजगारों को 2 साल तक प्रति माह 3000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रूपया प्रति माह दिया जाएगा

बेरोजगारों को डेढ़-डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे

कांग्रेस पार्टी ने घोषणापत्र में कहा है कि युवा निधि के तहत बेरोजगार स्नातकों को एक माह में तीन-तीन हजार रुपये और डिप्लोमाधारी बेरोजगारों को डेढ़-डेढ़ हजार रुपये दिये जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि मैं छठी गारंटी देता हूं कि सभी वादों को सरकार गठन के पहले दिन, मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लागू किया जाएगा।

बजरंग दल और PFI जैसे संगठनों पर बैन लगाने का वादा

बैंगलोर सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं को बस में फ्री यात्रा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। ओल्ड पेंशन स्कीम पर भी पार्टी सरकार बनने के बाद विचार करेगी। बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर कानून के मुताबिक एक्शन लेंगे और इनपर प्रतिबंध भी लगाएंगे। कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र में ऐलान किया है कि धार्मिक अल्पसंख्यकों यानी मुस्लिम, क्रिस्टियन, जैन बुद्धिस्ट के लिए 10 हजार करोड़ राशि बढ़ाकर आवंटन किया जायेगा।

 महिलाओं को बिना ब्याज के मिलेगा तीन लाख तक का लोन

अल्पसंख्यक महिला को बिना ब्याज के तीन लाख का लोन दिया जायेगा। छोटे मठ और मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए 1000 करोड़ दिया जायेगा। 1000 करोड़ रुपये सुविधा बढ़ाने के लिए भी दी जाएगी। वहीं 35000 मंदिरों के लिए पूजा निधि बनाई जाएगी। हर महीने ग्रांट दी जाएगी। बता दें कि बीते सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रजा ध्वनि के नाम से अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया था।

कल बीजेपी ने जारी किया था घोषणापत्र

बता दें कि कल बेंगलुरु में पार्टी दफ्तर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी  नड्डा ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया था। बीजेपी इसे विजन डॉक्यूमेंट कह रही है जिसकी थीम है प्रजा ध्वनि यानी जनता की आवाज। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है। इसके साथ ही बीजेपी ने बीपीएल कार्ड धारकों को तीन फ्री कुकिंग गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। बीजेपी ने कर्नाटक के लिए 16 बड़े वादे किए हैं। इनमें हर नगर निगम के हर वार्ड में अटल आहार केंद्र बनाने का वादा भी शामिल है।

यह भी पढ़ें :http://महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का 89 साल की उम्र में निधन, बेटे ने ट्वीट कर दी जानकारी

 232 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतीक अहमद केस पर सीएम योगी आदित्यनाथ का निशाना, कहा- जो जस करहिं सो तस फल चाखा

Tue May 2 , 2023
Spread the loveप्रयागराजः माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने यहां अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर इशारों में अपनी बात कही। उन्होंने तुलसीदास की लिखी चौपाई का जिक्र किया और कहा कि कुछ लोगों ने प्रयागराज को अत्याचार का शिकार बना दिया […]

You May Like