Congress News: कांग्रेस नेता के बयान से राजनीति में मचा बवाल, जानिए क्या है बयान?

Spread the love

Congress News: कांग्रेस के नेता  व मंत्री अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते है। इससे कभी – कभी कांग्रेस को काफी नुक्सान झेलना पड़ता है। दरअसल, कर्नाटक में कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के बयान पर बवाल छिड़ गया है। विधानसभा में बीके हरिप्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान बीजेपी के लिए दुश्मन देश है, कांग्रेस के लिए नहीं है। कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान की कड़ी आलोचना की है। बीजेपी ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रति कांग्रेस का क्या रुख है, यह अब जाहिर हो गया है।

दरअसल, हरिप्रसाद ने यह टिप्पणी भाजपा के उन आरोपों के जवाब में की जिसमें कहा गया था कि मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए थे। कर्नाटक विधानसभा में बीके हरिप्रसाद ने कहा, पाकिस्तान बीजेपी के लिए दुश्मन देश हैं लेकिन कांग्रेस के लिए नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी मुल्क है।

बीके हरिप्रसाद ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि पाकिस्तान उनके लिए दुश्मन देश हैं। मगर हाल ही में पाकिस्तान ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित किया है, जिन्होंने लाहौर में जिन्ना के दरगाह का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनके जैसा कोई दूसरा धर्मनिरपेक्ष नेता नहीं था। क्या तब पाकिस्तान दुश्मन राष्ट्र नहीं था?

वही, कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के बयान की निंदा करते हुए कर्नाटक बीजेपी ने कहा कि बीके हरिप्रसाद ने विधानसभा में ये साफ कर दिया है कि पाकिस्तान बीजेपी के लिए दुश्मन है और कांग्रेस के लिए पड़ोसी। बीजेपी ने आगे कहा कि काग्रेस नेता ने यह साफ कर दिया कि जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना के बीच जो संबंध था, वो आज तलक जारी है। बता दें कि बीजेपी ने आरोप लगाया था कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नासिर हुसैन की जीत के बाद उनके समर्थकों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे।

यह भी पढ़ें:- UP Lok Sabha Election 2024: अब अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ा दिए ओवैसी, मुस्लिम वोटों में सेंधमारी

 115 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP News: अखिलेश यादव के CBI नोटिस पर बोलीं डिंपल यादव, जानें सपा सांसद ने क्या कहा

Thu Feb 29 , 2024
Spread the loveUP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार यानी 28 फरवरी को सीबीआई का समन मिलने से पार्टी में हलचल मची है। इसी बीच इस मामले पर समाजवादी पार्टी सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल […]

You May Like