Arvind Kejriwal News: आतिशी ने लगाए तिहाड़ जेल प्रशासन पर बड़े आरोप, सीएम के खिलाफ हो रही साजिश

Spread the love

Arvind Kejriwal News: दिल्ली सरकार की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर दिल्ली मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी और तिहाड़ जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट को ईडी और जेल प्रशासन गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने जेल अधिकारियों को उस बयान को झूठा बताया है, जिसमें तिहाड़ प्रशासन ने कहा था कि सीएम केजरीवाल को एम्स के विशेषज्ञों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कराई गई है। आतिशी ने कहा कि सीएम का शुगर लेवल बढ़ने को लेकर ना तो एम्स के विशेषज्ञों से सलाह की गई है और न ही प्रॉपर चेकअप करवाया गया है।

सीएम के खिलाफ हो रही साजिश

आतिशी ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। यह सब कुछ एक सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है। जेल प्रशासन न ही उन्हें इन्सुलिन दे रहा है और न ही उन्हें अपने डॉक्टरों से सलाह लेने दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में ईडी को गुमराह करने की साजिश रच रही है। किसी भी शुगर विशेषज्ञ से सीएम की बातचीत नहीं कराई गई है। जिस चार्ट को ईडी कोर्ट को दिखा रही है, वह झूठ है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री आतिशी ने कहा कि BJP की ED, LG की तरफ से तिहाड़ जेल के वकील ने अरविंद केजरीवाल की इन्सुलिन की मांग का विरोध किया। मंत्री ने कहा कि ED और LG के वकील ने कोर्ट में केजरीवाल के डॉक्टर से मिलने का विरोध किया और कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केजरीवाल अपने डॉक्टर से नहीं मिल सकते। वकीलों ने ये भी कहा कि केजरीवाल को इंसुलिन की कोई जरूरत नहीं है। आतिशी ने कहा कि ईडी और तिहाड़ जेल के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि AIIMS के डॉक्टर सबसे अच्छे डॉक्टर हैं, वो बताएंगे कि अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन की जरूरत है या नहीं।

इससे पहले रविवार को आम आदमी कार्यकर्ता और समर्थक नेताओं के साथ तिहाड़ जेल के बाहर जमा हुए थे। इस दौरान मंत्री आतिशी ने कहा था कि केजरीवाल को इंसुलिन की जरूरत है और वो लोग उन्हें इंसुलिन का डोज देने आए हैं।

यह भी पढ़ें:- Sant Kabir Nagar: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर हमला, हमले के बाद धरने पर बैठे संजय निषाद

 57 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jalaun News: सिपाही को नहीं मिली छुट्टी, गर्भवती पत्नी और नवजात की हुई मौत

Mon Apr 22 , 2024
Spread the loveJalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, जनपद के रामपुर थाने में तैनात सिपाही ने थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप यह है कि घर से फोन आया कि उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हो रही […]

You May Like