Jalaun News: सिपाही को नहीं मिली छुट्टी, गर्भवती पत्नी और नवजात की हुई मौत

Spread the love

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, जनपद के रामपुर थाने में तैनात सिपाही ने थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप यह है कि घर से फोन आया कि उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हो रही है। जिसके बाद उन्होंने थानाध्यक्ष से छुट्टी की मांग की, लेकिन थानाध्यक्ष ने छुट्टी देने से इनकार कर दिया।

छुट्टी नहीं मिलने पर सिपाही ने परिजनों को फोन करके पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए कहा। परिजनों पत्नी को सीएचसी ले गए, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। दोनों की हालत गंभीर होने के कारण जच्चा-बच्चा को आगरा रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दोनों की मौत हो गई।

छुट्टी देने से साफ इंकार

बता दे कि सिपाही विकास निर्मल दिवाकर मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के गांव बेलाहार का रहने वाला है। जालौन जिले के रामपुर थाने में उसकी तैनात है। सिपाही विकास ने बताया कि वह कई दिनों से एसएचओ (थानाध्यक्ष) अर्जुन सिंह से पत्नी का प्रसव अच्छी जगह कराने के लिए छुट्टी मांग रहा था, लेकिन एसओ साहब ने छुट्टी देने से साफ मना कर दिया था।

एसओ अर्जुन सिंह से की शिकायत

सिपाही विकास ने एसओ अर्जुन सिंह की शिकायत एसपी से की है। एएसपी असीम चौधरी ने कहा कि विभागीय जांच में थानाध्यक्ष दोषी पाए गए हैं। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Arvind Kejriwal News: आतिशी ने लगाए तिहाड़ जेल प्रशासन पर बड़े आरोप, सीएम के खिलाफ हो रही साजिश

 71 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kapil Sibal on PM Modi: पीएम के बयान पर बुरी तरह भड़के कपिल सिब्बल, देश से माफी मांगें पीएम मोदी

Mon Apr 22 , 2024
Spread the loveKapil Sibal on PM Modi: देश में लोकसभा चुनाव शुरू हो चुका है। इसी के साथ नेताओं के बीच जुबानी जंग भी बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 21 अप्रैल को राजस्थान की एक रैली में कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो देश […]

You May Like