Adipurush पर और बढ़ा विवाद, लोगों ने उठाई फिल्म को बैन करने की मांग, जानिए कहां बैन की गई फिल्म

Spread the love

नई दिल्ली: फिल्म आदिपुरुष सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रही है। पिछले कई महीनों से लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, रिलीज के बाद फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर रही है। वहीं, अब इस फिल्म को बैन की मांग उठ रही है। इसके बाद से कई जगह इस फिल्म को बैन भी किया जा चुका है

Adipurush: Prabhas' Magnum Opus To Face A Big Blow At The Box Office As Plans Of IMAX Release Cancelled Due To The Flash's Dominance?

बता दे कि बीते दिन महाराष्ट्र के पालघर स्थित नालासोपारा के एक मल्टीप्लेक्स में भी फिल्म के विरोध में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने खूब हंगामा किया। वहीं अयोध्या के संतों ने दावा किया कि आदिपुरूष में रामायण के पात्रों को गलत तरीके से दिखाया गया है। जानकारी के अनुसार, राम जन्मभूमि के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि पहले विरोध करने के बावजूद फिल्म निर्माताओं ने रामायण के पात्रों को गलत तरीके से पेश किया है और हिंदू देवी-देवताओं को ‘विकृत’ तरीके से दिखाया है।

काठमांडू में फिल्म पर बैन

नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग विवाद के बाद वहां सभी भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं, पर्यटन शहर पोखरा में भी इसपर बैन लगाया गया है। काठमांडू के महापौर शाह ने कहा कि काठमांडू के सभी फिल्म हॉल से हिंदी या बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रीनिंग को हटा दिया गया है और उन्हें हॉलीवुड और नेपाली फिल्मों के साथ बदल दिया है। मेयर ने फिल्म आदिपुरुष में सीता को भारत की बेटी बताने पर आपत्ति जताई और इसे ठीक करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया। वहीं, नेपाल सेंसर बोर्ड ने भी आपत्ति जताई है

डायलॉग्स को बताया शर्मनाक

प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “डायलॉग्स शर्मनाक हैं और आदिपुरुष पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। भगवान राम, भगवान हनुमान और साथ ही रावण को पूरी तरह से अलग तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यह हमारे देवताओं को पूरी तरह से अलग रूप में दर्शाता है, जो हमने अब तक पढ़ा और जाना है।”

हिंदू धर्म को बर्बाद करने का आरोप

हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी राजू दास ने भी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने कहा, “बॉलीवुड हिंदू धर्म को बर्बाद करने पर तुला हुआ है। फिल्म आदिपुरुष इस बात का सबसे सही उदाहरण है कि इनके लिए हिंदू भावनाएं सबसे कम मायने रखती है।” इनके अलावा अयोध्या के संतों की सबसे शक्तिशाली संस्था मणि राम दास छावनी पीठ ने भी आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाने की मांग का समर्थन किया है।

बीते साल भी हुआ था विवाद

बीते साल अक्टूबर में जब आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ था तब भी फिल्म को लेकर ट्रोल किया गया था। अयोध्या के संतों ने मेकर्स पर आरोप लगाया था कि उन्होंने हिंदू देवी- देवताओं की छवि खराब की है और धार्मिक ग्रंथ रामायण के साथ छेड़छाड़ की है। संतों ने कहा था कि फिल्म में हनुमान को बिना मूंछ, दाढ़ी के साथ दिखाया गया था और कोई हिंदू ऐसा नहीं करता।

फिल्म ने दुनियाभर में 340 करोड़ कमाए

फिल्म आदिपुरुष ने पहले दिन शानदार कमाई की थी। भारत में लॉन्चिंग पर फिल्म को 86 करोड़ मिले थे। विवाद के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आई और केवल 65 करोड़ ही कमा पाई। हालांकि, विरोध के बावजूद तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखी गई है और फिल्म ने रविवार को 67 करोड़ कमाए। बता दे कि फिल्म ने भारत में कुल 218 करोड़ तो वहीं दुनियाभर में अब तक 340 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : http://UP-Bihar में जानलेवा गर्मी, UP के Balia में गर्मी से 54 लोगों की मौत

 411 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rahul Gandhi Birthday: राहुल गांधी को क्‍यों बनना पड़ा था 'राउल विंची', जानें क्या थी वजह

Mon Jun 19 , 2023
Spread the loveRahul Gandhi Birthday: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन है। आज राहुल गांधी आज 53 साल के हो गए हैं। राहुल गांधी को राजनीति विरासत में मिली थी। उनकी दादी भारत की राजनीति की दिग्गज राजनेता और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं […]

You May Like