Covid-19 Returns: कोरोना का कहर, 335 नए मामले, एक दिन में 5 की मौत

Spread the love

Covid-19 Returns : एक बार फिर देश में कोरोना ने दस्तक दे दी है। रविवार को कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में रविवार को 335 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए और एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने राज्यों में सख्ती बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं।

Chhattisgarh News | India Covid-19 cases 5 deaths in India 335 fresh cases recorded active caseload over 1,700 Covid sub-variant JN. 1 | India Covid-19 Cases: भारत में कोरोना ने फिर दी

वहीं, कर्नाटक में 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए मास्क जरूरी कर दिया गया है। राज्यों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने कहा है कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल आया है। केरल और तमिलनाडु में दो मामले जेएन-1 उप स्वरूप के पाए गए हैं। इसके लिए राज्यों को लोगों को मास्क लगाने के साथ भीड़ से दूरी बनाए रखने की सलाह दी जाए।

भारत में कहां से आया नया वैरिएंट

आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल के मुताबिक यह मामला 8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में सामने आया था। जब 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे और हालांकि बाद में वह कोविड-19 से ठीक हो गई।

देश में कोरोना से अब तक पांच लाख की मौत

देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 4.50 करोड़ के पार हो गई। वहीं वायरस से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4.44 करोड़ (4,44,69,799) हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है। अब तक भारत में कोविड-19 से 5,33,316 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि  ऐसे लक्षणों और संदिग्ध मामलों वाले लोगों के बीच जांच और सीमावर्ती जिलों में निगरानी को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और लोगों की आवाजाही और एकत्र होने पर फिलहाल किसी तरह के प्रतिबंध की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़े:- http://Earthquake In China: चीन में आधी रात को आया भूकंप, अब तक 111 लोगों की मौत

 122 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Healthy Breakfast: नाश्ते में बनाएं ये लजीज व्यंजन, बनाएं ये आसान नाश्ते

Tue Dec 19 , 2023
Spread the loveHealthy Breakfast: आज कल हर कोई खाने में बहुत माहिर है। हर कोई चाहता है अच्छा खाने को मिले। क्यों की सुबह का वक्त हर किसी के लिए काफी अहम होता है। ऐसा कहा जाता है कि जैसा मूड आपका सुबह के वक्त होता है, उसी पर आपका […]

You May Like