Covid-19 : देश में कोरोना अभी नहीं हुआ है खत्म, भीड़-भाड़ में मास्क लगाने के निर्देश, सर्दी-खांसी होने पर कराएं कोरोना टेस्‍ट

Spread the love

चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना से मचे हाहाकार के बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मंडाविया ने कहा कि देश से कोरोना अभी गया नहीं है। हमें हाईअलर्ट रहने की जरूरत है। उन्होंने ट्वीट कर ये बातें कहीं। मंडाविया ने कहा कि मैंने सभी को अलर्ट रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है। हम किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं।

बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्‍य (स्‍वास्‍थ्‍य) वीके पॉल ने यह जानकारी दी. (फाइल फोटो)

इस बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्‍य (स्‍वास्‍थ्‍य) वीके पॉल ने कहा कि पैनिक की जरूरत नहीं है. उन्‍होंने कहा क‍ि भीड़भाड़ में लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी जाती है. टेस्टिंग पर्याप्त मात्रा में हो रही है. उन्‍होंने आगे कहा कि बीच में स्वास्थ्य मंत्रालय निर्णय लेगा कि क्या और कदम उठाए जाने हैं।

इस मीटिंग के बाद जो जानकारी सामने आई है, वो काफी डराने और सतर्क करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 70 प्रतिशत भारतीयों ने कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज से दूरी बना रखी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।
मीटिंग के बाद नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल ने कहा- “केवल 27-28% लोगों ने एहतियाती खुराक ली है। हम अन्य लोगों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हैं कि वे एहतियाती खुराक लें। एहतियाती खुराक अनिवार्य है और सभी के लिए जरूरी है। अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें। यह उन लोगों के लिए और भी महत्वपूर्ण है, जिन्हें पहले से कोई बीमारी है या जिनकी उम्र अधिक है।”
वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। COVID अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।”

 307 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Manipur के नोनी जिले में दर्दनाक बस हादसा, कई छात्रों की मौत की आशंका

Wed Dec 21 , 2022
Spread the loveमणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को एक भीषण हादसा हो गया जिसमें तकरीबन स्कूल के कई छात्रों की कथित तौर से मृत्यु हो गई है। इस हादसे से राज्य में दहशत का माहौल बना हुआ है। आपकों बता दें कि इसके अलावा कई अन्य बस में सवार […]

You May Like