Lucknow News: अयोध्या रोड पर 32 करोड़ में बनेगी गौशाला, खुले में टहल सकेंगी गाय

Spread the love

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं का मुद्दा छाया रहता है। कभी आवारा गाय तो कभी आवारा कुत्ते को लेकर नगर निगम कार्यवाई करती रहती है। इसी क्रम में प्रदेश की योगी सरकार भी इस दिशा में काम कर रही है, लेकिन अपेक्षित परिणाम अभी तक नहीं मिल पाया है। इसी दिशा में अब राजधानी लखनऊ में एक आधुनिक गोशाला का निर्माण कराने जा रही है। इस गोशाला का निर्माण स्विट्जरलैंड की तर्ज पर किया जाएगा। अयोध्या रोड के उत्तरधौना गांव में नई गोशाला बनेंगी।

यूपी :एक साल में गो आश्रय स्थलों में हुई 34957 गोवंश की मौत, पांच सालों में  यह आंकड़ा 73039 मौतों का - Up: 34957 Cattle Died In Cow Shelters - Amar  Ujala Hindi News Live

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ नगर निगम प्रदेश सरकार की गो पर्यटन नीति के तहत 10 हेक्टेयर जमीन पर इसका निर्माण करेगा। इसका नाम मनोरथा गोशाला होगा और इसकी लागत 32.63 करोड़ रुपये आएगी। इस आधुनिक गोशाला के निर्माण का खर्च भी राज्य सरकार देगी। बुधवार को हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में इसका प्रस्ताव पास किया गया।

गोशाला में भारतीय संस्कृति की झलक        

वहीं नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस आधुनिक गोशाला में करीब दो हजार गाय रखी जाएंगी। इतना ही नहीं यहां पर किसी भी गाय को बांध कर नहीं रखा जाएगा। वे अपने प्राकृतिक प्रवास में रह सकेंगी। ज्यादा से ज्यादा खुला क्षेत्र होगा ताकि वे खुले चर सकें। इस गोशाला में सिर्फ दुधारू गाय ही रखी जाएंगी। गोशाला में भारतीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। जिस जमीन को चिन्हित किया गया है वहां पर जो भी पेड़ पौधे हैं, उसी तरह रहेंगे, उन्हें काटा नहीं जाएगा। बीच में बोरिंग कर पानी की व्यवस्था की जाएगी।

इलाज की भी होगी व्यवस्था

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गोशाला में गाय की देखभाल और इलाज की पूरी व्यवस्था होगी। इसके लिए पशु चिकित्सक व कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, जो निगरानी भी करेंगे। इसके अलावा इस गोशाला की खासियत गाय संग्रहालय, गोदान स्थल, और अन्नपूर्णा भोजनालय भी होगा। उन्होंने बताया कि गोशाला को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए कई तरह की सुविधाएं मौजूद होंगी, जिससे पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।

यह भी पढ़े:- http://Twitter Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की सर्विस हुई डाउन, लोग हुए परेशान

 115 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Thane : ठाणे के कल्याण में बिजली विभाग के महिला कर्मचारियों की हुई पिटाई

Thu Dec 21 , 2023
Spread the loveThane : ठाणे के कल्याण में बीजेपी की पूर्व पार्षद द्वारा एमएसईबी की महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। ग्राहक द्वारा बिल का भुगतान नहीं करने पर एमएसईबी के कर्मचारी इलेक्ट्रिक मीटर कट करने के लिए गए थे, जहां बीजेपी की पूर्व नगरसेविका […]

You May Like