Crew: क्रू ने पहले दिन तोड़ा रिकॉर्ड, जानें क्या रही कमाई?

Spread the love

Crew: तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ आज यानी शुक्रवार 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के एक दिन पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग में जबरदस्तई तेजी देखी गई है। वहीं गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण यह फिल्मड ओपनिंग डे पर उम्मीबद से ऊंची उड़ान भरने की तैयारी में है। फिल्म ‘क्रू’ के मॉर्निंग शोज में सिनेमाघरों में 13-15% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं।

फिल्म की पूरी बागडोर फीमेल स्टार-कास्ट

राजेश कृष्ण न के डायरेक्श न में बनी फिल्म ‘क्रू’ देशभर में 2500 से अधिक स्क्रीरन्स् पर रिलीज हुई है। इस फिल्मम की पूरी बागडोर फीमेल स्टार-कास्ट पर है। बता दे कि फिल्मे में जहां तब्बूध, करीना कपूर और कृति सेनन ग्लैकमर और हंसी का तड़का लेकर आई हैं, वहीं इसमें दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी कैमियो कर रहे हैं। यह दिलचस्प  है कि इस फिल्म  की निर्माता भी महिलाएं हैं। एकता कपूर और रिया कपूर ने फिल्म। को प्रोड्यूस किया है। फिल्म  के दिलचस्प  ट्रेलर और ‘चोली के पीछे’, ‘नैना’ जैसे गानों को पहले ही दर्शकों ने खूब पसंद किया है। ऐसे में फिल्म‍ की कमाई के लिहाज से यह भी प्ल स पॉइंट है।

‘क्रू’ की एडवांस बुकिंग, गुड फ्राइडे की छुट्टी

‘क्रू’ की एडवांस बुकिंग ने गुरुवार को हैरान कर दिया। इस फिल्मस के करीब 80 हजार टिकटों की बिक्री हुई थी, वहीं रात बीतते-बीतते इसके 1 लाख 4 हजार 975 टिकटों की बिक्री हो चुकी थी। फिल्मी ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से 2.58 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। जबकि गुड फ्राइडे की छुट्टी को देखते हुए सुबह से ही टिकट खिड़की पर अच्छीु-खासी स्पॉ ट बुकिंग भी हो रही है। अनुमान यही है कि ओपनिंग डे पर यह फिल्मब 6-8 करोड़ रुपये की कमाई जरूर करेगी।

यह भी पढ़ें:- Chamkila Trailer: फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ का ट्रेलर रिलीज, जानें फिल्म की कहानी

 126 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Castor Oil Benefits: होठों का कालापन करना चाहते हैं दूर तो अपनाएं एक छोटा सा उपाय

Fri Mar 29 , 2024
Spread the loveCastor Oil Benefits: स्किन की तरह होंठ भी हमारे शरीर की सुंदरता का हिस्सा होता है। इसलिए उसका भी खास देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। स्किन की तरह ही बाहर के वातावरण का असर हमारे होंठों पड़ता है। इस कारण से ठीक से देखभाल न हो पाने […]

You May Like