माफिया अतीक व अशरफ के तीनों हत्यारों की क्राइम कुंडली, परिजनों, पड़ोसियों ने बताया आपराधिक इतिहास!

Spread the love

लखनऊ- प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में अतीक, अशरफल की हत्या करने वाले तीनों हत्यारोपियों का क्राइम कुंडली पुलिस खंगाल रही है. हत्या करने वाले आरोपियों की पहचान लवलेश तिवारी निवासी बांदा, अरुण मौर्य निवासी हमीरपुर व सनी निवासी कासगंज के रूप में हुई है. तीनों हत्यारोपियों ने अतीक व उसके भाई अशरफ की हत्या करने के बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस अब इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस की पड़ताल में अब तक इन तीनों का पुराना आपराधित इतिहास निकलकर सामने आया है.

माफिया अतीक व अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों के परिजन उनसे अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. परिजनों का कहना है उनके इस कार्य से हमारा कोई लेना देना नहीं हैं. शूटर लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी का कहना है कि हमें कोई जानकारी नहीं की वह वहां कैसे पहुंच गया, और हमें इससे कोई मतलब नहीं है. यह प्रयागराज में कब से है हमें नहीं पता. उन्होंने बताया कि लवलेश आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था.

वहीं, शूटर अरुण मौर्य कासगंज का रहने वाला है. अरुण के माता-पिता का देहात बचपन में ही हो गया था. अरुण तीन कुल भाई है. एक भाई अहमदाबाद में काम करता है. अरुण के गांव में उसके चाचा-चाची रहते हैं.

 226 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बेटे के जनाजे में बाप नहीं, बाप को दफनाने में बेटे नहीं, गवाह के मर्डर से बर्बाद हो गई अतीक फैमिली

Sun Apr 16 , 2023
Spread the loveअतीक अहमद की प्रयागराज ही नहीं पूरे उत्‍तर प्रदेश में ऐसी हनक थी कि पुलिसवाले भी उसके सामने पड़ने से डरते थे लेकिन आज ऐसा वक्‍त आया है कि वह तो मिट्टी में मिल ही गया पूरी की पूरी फैमिली बर्बाद हो गई। अतीक अहमद की प्रयागराज ही […]

You May Like