777 Charlie फिल्म की रूला देने वाली कहानी, कुत्ते और इंसान का अनोखा रिश्ता

Spread the love

777 Charlie : अब तक इंसानों और जानवरों के रिश्तों पर पर्दे पर तमाम कहानियां कही गई हैं, लेकिन 777 चार्ली ऐसी फिल्म लगती है, जो इंसान और जानवर के रिश्तों पर काफी डिटेलिंग में बुनी गई है। मौटे तौर पर फिल्म की कहानी चार्ली और धर्मा (रक्षित शेट्‌टी) के इमोशनल रिश्तों पर है।

कन्नड़ फिल्म 777 Charlie आज यानी 10 जून को रिलीज हो चुकी है और सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है और उससे भी ज्यादा फिल्म से जुड़ा हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

UFO to release Rakshit Shetty's '777 Charlie' in Hindi across India on 10th  June; the Hindi trailer to release on 16th May - CineBlitz

ट्विटर यूजर्स ने फिल्म को सुपरहिट घोषित कर दिया है और कई लोगों का कहना है कि फिल्म इमोशनल करने वाली है। रक्षित शेट्टी (Rakshit Shetty) की एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

पहले कार्तिक आर्यन और जैकलीन फर्नांडीज के साथ हिन्दी बनाने का था प्लान –

777 Charlie : जानवरों और इंसानों के रिश्तों पर फिल्में बनाने में दक्षिण भारतीय फिल्म कंपनी देवर फिल्म्स का बोलबाला रहा है। एम एम ए चिनप्पा देवर की इस कंपनी ने तमिल में ढेरों फिल्में बनाने के बाद ‘हाथी मेरे साथी’, ‘जानवर और इंसान’, ‘गाय और गौरी’ और ‘मेरा रक्षक’ जैसी हिंदी फिल्में भी बनाई।

Rakshit Shetty's '777 Charlie' To Release In June

के सी बोकाडिया की फिल्म ‘तेरी मेहरबानियां’ इंसान और कुत्ते के रिश्ते पर बनी अपने जमाने की सुपरहिट फिल्म रही है। अब कन्नड़ सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर रक्षित शेट्टी ऐसी ही एक फिल्म लेकर आए हैं, ‘777 चार्ली’। रक्षित शेट्टी का नाम हाल के दिनों में उनकी फिल्म ‘किरिक पार्टी’ को लेकर काफी चर्चा में रहा है।

777 Charlie Movie Review: A celebration of unconditional love and loyalty-  Cinema express

777 Charlie : कहानी के मुताबिक यार, प्यार, परिवार आदि नातों से दूर, फैक्ट्री में काम करने वाला धर्मा अकेलापन जीवन व्यतीत करने वाला व्यक्ति है। वह ऐसा इंसान है कि जो उसके पास मदद मांगने आता है, उसे बेइज्जत करके लौटाता है। यही व्यवहार चार्ली के साथ भी अपनाता है। लेकिन एक दिन फैक्ट्री से धर्मा लौट रहा होता है, तब चार्ली का एक्सीडेंट हो जाता है। उसकी हालत देखकर धर्मा का दिल पसीज जाता है, तब उसे अस्पताल ले जाता है। खैर, धर्मा यहां भी चार्ली से पीछा छुड़ाने के जुगत में होता है, लेकिन कुछ दिनों तक उसे पनाह देने के बाद उसका हृदय परिवर्तित हो जाता है। फिर तो जानवर और इंसानी प्रेम का ऐसा जज्बाती रिश्ता उपजता है, जो पर्दे पर बेहद रोचक बन पड़ा है।

777 Charlie review: This epic man-dog tale ebbs and flows to tug at your  heartstrings | The News Minute

यह भी पढ़ें : IDBI Bank का भी होने जा रहा निजीकरण, जुलाई में हो सकता है फैसला

ये फिल्म पहले कार्तिक आर्यन और जैकलीन फर्नांडीज के साथ हिंदी में बनने की बात चली। फिर इसके लिए विकी कौशल और रश्मिका मंदाना का नाम भी चर्चा में रहा।

रक्षित शेट्टी फिल्मकारों की उस जमात से हैं जो इंजीनियरिंग पढ़कर सिनेमा में आए हैं। जाहिर है ऐसे लोगों का सिनेमा समावेशी होता है और फिल्म ‘777 चार्ली’ भी कुत्तों से जुड़े एक ऐसे बड़े मुद्दे को उठाती है, जिसपर आम तौर पर इंसानों का ध्यान नहीं जाता।

 886 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मल्टीस्टारर फिल्म Brahmastra के एक-एक कर सभी किरदारों के जारी हो रहे दमदार लुक

Sat Jun 11 , 2022
Spread the loveBrahmastra : अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ (Brahmastra) के सभी कैरेक्टर्स से एक-एक कर पर्दा उठाया जा रहा है। अभी 2 दिन पहले ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शानदार लुक सामने आया था अब साउथ के सुपर स्टार नागार्जुन (Nagarjuna) का दमदार अंदाज सामने […]

You May Like