मलावी में Cyclone Freddy का कहर, दक्षिणपूर्वी अफ्रीका में 300 से अधिक लोगों की ले ली जान

Spread the love

दक्षिण अफ्रीकी मलावी में चक्रवात फ्रेडी (Cyclone Freddy) का कहर बरपा है. चक्रवात फ्रेडी से मलावी में मरने वालों की संख्या 225 से बढ़कर 326 हो गई है. देश में दो हफ्ते का राष्ट्रीय शोक और आपातकाल घोषित किया गया है. देश के राष्ट्रपति ने गुरुवार को कहा, दक्षिणी अफ्रीका में पीड़ितों की कुल संख्या फरवरी से 400 से अधिक हो गई है। विस्थापित लोगों की संख्या दोगुनी से अधिक बढ़कर 1 लाख 83 हजार 159 हो गई है। बचावकर्ता अधिक शवों की खोज कर रहे हैं क्योंकि चक्रवात के बाद दक्षिणी अफ्रीका की मुख्य भूमि पर जीवित बचे लोगों को खोजने की संभावना कम हो गई है।

Image

लाज़रस चकवेरा ने विश्व के देशों से सहायता की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ और कीचड़ होने के बावजूद स्थानीय आपदा एजेंसी और लोग प्रभावितों को राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं जो नाकाफी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि लगातार पांच दिनों से हो रही बारिश के रूकने के बाद जब बचावकर्मियों की टीम प्रभावित इलाके में निकली तो घरों के मलबे में लाशें दबी मिलीं।

Image

फरवरी के अंत में मेडागास्कर और मोजाम्बिक में फ्रेडी ने मचाई थी तबाही

जानकारी के मुताबिक, फ्रेडी चक्रवात ने पहली बार फरवरी के अंत में दक्षिणी अफ्रीका के मेडागास्कर और मोज़ाम्बिक में जमकर तबाही मचाई थी, उस दौरान मलावी में मामूली नुकसान हुआ था। मेडागास्कर और मोजाम्बिक में तबाही मचाने के बाद फ्रेडी चक्रवात हिंद महासागर की ओर लौट गया था।

Image

बुधवार को आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मोजाम्बिक में तूफान से कम से कम 63 लोगों की मौत हुई है और 49,000 लोग विस्थापित हुए हैं। राष्ट्रपति फ़िलिप न्यासी ने भी नष्ट हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए सहायता की अपील की है। मौसम विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारी बाढ़ और हानिकारक हवाओं का खतरा बहुत अधिक बना हुआ है।

Image

पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- हम प्रभावितों के साथ खड़े हैं

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान फ्रेडी से मलावी, मोजाम्बिक और मेडागास्कर में हुई तबाही को लेकर शोक व्यक्त किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत कठिन समय में प्रभावित देशों के लोगों के साथ खड़ा है।

Narendra Modi - Working for deprived, backward sections our priority: Prime  Minister Narendra Modi - Telegraph India

यह भी पढ़ें : Ayodhya : राम मंदिर में जहां विराजेंगे रामलला उस गर्भगृह की तस्वीर आई सामने, चंपत राय ने शेयर की तस्वीरें

 319 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कौन हैं K Krithivasan? जो संभालेंगे TCS की जिम्मेदारी

Fri Mar 17 , 2023
Spread the loveदेश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने के कृतिवासन को नए सीईओ के रूप में मनोनीत किया गया है। वे पूर्व एमडी और सीईओ राजेश गोपीनाथन की जगह लेंगे, जिन्होंने गुरुवार को इस्तीफा दिया है। हालांकि, अभी ये फैसला अभी शेयरधारकों की मंजूरी के […]

You May Like