D2M Technology : अब मोबाइल पर फिल्म, बेब सीरीज और क्रिकेट देखने के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, जानिए क्या है यह तकनीकि?

Spread the love

D2M Technology : दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) और प्रसार भारती एक ऐसी टेक्‍नोलॉजी को भारत में लागू करने की संभावनाएं खोज रहे हैं जिससे मोबाइल पर बिना इंटरनेट कनेक्‍शन के मल्‍टीमीडिया सामग्री प्रसारित की जा सकती है। डायरेक्‍ट टू मोबाइल (D2M) नामक यह तकनीक अगर देश में लागू होती है तो इसकी सहायता से मोबाइल यूजर्स बिना इंटरनेट डेटा का प्रयोग किए भी वीडियो और अन्‍य मल्‍टीमीडिया सामग्री लाइव अपने मोबाइल पर देख पाएंगे।

What is D2M Technology? – Civilsdaily

डायरेक्‍ट टू मोबाइल तकनीक को धरातल पर उतारने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने स्पेक्ट्रम बैंड की व्यवहार्यता का अध्ययन करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। प्रसार भारती ने भी डायरेक्‍ट टू मोबाइल टेक्‍नोलॉजी की व्‍यवहार्यता का परीक्षण करने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर काम करने की घोषणा की है।

Prasar Bharati signs MoU with IIT Kanpur for research collaboration | DD  News

D2M Technology : डायरेक्ट-टू-मोबाइल ब्रॉडकास्ट यानी D2M का मतलब है वीडियो और अन्य मल्टीमीडिया कंटेंट को सीधे आपके मोबाइल पर ब्रॉडकास्ट या प्रसारित करना।

Two-thirds of China's smartphone users pay by mobile - Mobile World Live

सीधे शब्दों में कहें तो बिना, इंटरनेट, केबल या DTH के ही आपको मोबाइल फोन में सीधे न्यूज, क्रिकेट आदि के वीडियो प्रसारण की सुविधा मिल जाएगी। साथ ही बिना इंटरनेट सीधे आपके फोन पर फिल्मों से लेकर हॉटस्टार, सोनी लिव, जी फाइव, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओवर द टॉप कंटेंट समेत अन्य मल्टीमीडिया कंटेट प्रसारित किए जा सकेंगे।

Crazy Experiment: OTT Originals In Theaters

D2M तकनीकि भी FM की तरह करेगा काम –

यह कुछ उसी तरह होगा जैसे लोग अपने फोन पर FM रेडियो सुनते हैं, जिसमें फोन के अंदर मौजूद रिसीवर रेडियो फ्रीक्वेंसी में बदलाव कर देता है। इससे लोग एक ही फोन पर कई FM चैनल सुन सकते हैं। इसी तरह D2M के जरिए मल्टीमीडिया कंटेंट को भी फोन में सीधे ब्रॉडकास्ट किया जा सकेगा। दरअसल, ये टेक्नोलॉजी ब्रॉडबैंड और ब्रॉडकास्ट को मिलाकर बनेगी।

Netflix & Prime Video Dominate Indian OTT Space Followed By Hotstar

D2M Technology : इस टेक्नोलॉजी से बिना इंटरनेट कनेक्शन सीधे मोबाइल फोन पर लाइव न्यूज, स्पोर्ट्स और OTT कंटेंट का प्रसारण किया जा सकेगा। खास बात ये है कि सीधे फोन में प्रसारित होने वाले वीडियो और अन्य मल्टीमीडिया कंटेंट बिना बफरिंग के अच्छी क्वॉलिटी में प्रसारित होंगे, क्योंकि इसमें कोई इंटरनेट डेटा ही नहीं लगेगा।

How to Improve Video Quality -For Higher Definition and Smoother Playback

इस टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि नागरिकों से जुड़ी किसी खास जानकारी को सीधे उनके मोबाइल में प्रसारित किया जा सकेगा, जिससे फेक न्यूज रोकने, इमरजेंसी अलर्ट जारी करने और आपदा प्रबंधन में सहायता करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Whatsapp में हुए अब कई नए बदलाव, Edit के बाद Undo का फीचर होगा शामिल

D2M Technology : एक रिपोर्ट के अनुसार यह तकनीक ब्रॉडबैंड और ब्रॉडकास्‍ट का संयोजन है, जिसके उपयोग से मोबाइल फोन टेरिस्‍टेरियल डिजिटल टीवी सिग्‍नल को पकड़ सकता है। मोबाइल पर एफएफ रेडियो प्रसारण के लिए जिस तकनीक का प्रयोग होता है, उस तकनीक से डी2एम तकनीक काफी मिलती-जुलती है। फोन मे लगा रिसीवर रेडियो फ्रिक्‍वेसी को पकड़ता है, इसी तरह डी2एम तकनीक से फोन पर सीधे मल्‍टीमीडिया कंटेंट भेजा जा सकेगा।

Department of Telecommunication Job Recruitment 2022 – Apply Now Online

दूरसंचार विभाग ने डायरेक्‍ट टू मोबाइल नामक इस तकनीक को धरातल पर उतारने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने स्पेक्ट्रम बैंड की व्यवहार्यता का अध्ययन करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। विभाग के सेक्रेटरी के राजारमन ने बुधवार को कहा कि बैंड 526-582 मेगाहर्ट्ज का प्रयोग मोबाइल और ब्रॉडकास्‍टर सर्विसेज में समन्‍वय स्‍थापित करने के लिए रखा गया है। इस बैंड का अध्‍ययन करने के लिए विभाग ने एक कमेटी का गठन किया है। फिलहाल इस बैंड का प्रयोग सूचना औ प्रसारण मंत्रालय द्वारा टीवी ट्रांसमीटर के लिए किया जा रहा है।

 632 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kanpur Violence : BJP किसी भी धार्मिक भावना के अपमान के खिलाफ, पार्टी ने नुपुर शर्मा के बयान से किया किनारा

Sun Jun 5 , 2022
Spread the loveKanpur Violence : भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को कहा कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है, वह किसी भी धर्म के धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी किसी भी संप्रदय या […]

You May Like