Daughters day 2022 : बेटी होने पर रोक न लगाओं, बल्कि बेटी पैदा होने की खुशियां मनाओं

Spread the love

Daughters’ Day 2022: डॉटर्स डे, जैसा कि नाम से पता चलता है, परिवार में बेटियों को समर्पित है। जबकि अलग-अलग देश इसे अलग-अलग दिनों में मनाते हैं, यह आमतौर पर सितंबर महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है। भारत में आज 25 सितंबर को मनाया जा रहा है।

बेटी भगवान् का दिया गया एक ऐसा तोहफ़ा हैं जो हर किसी को नहीं मिलता। जैसे बेटा घर का कुलदीपक हैं वैसे बेटी घर की लक्ष्मी होती हैं। जिस घर में बेटियां होती हैं उस घर में अलग ही रौनक रहती हैं। बेटियां अपने पापा की परियां तो मां की राजदुलारी होती हैं, जो कि उनकी अच्छी दोस्त के रुप में उनके साथ खुशियां और सारी दुख-तकलीफ शेयर करती हैं। बेटियां एक साथ कई जिम्मेदारियां संभालने का काम करती है।

Daughter's Day quotes| Happy Daughter's Day: Quotes, Wishes and WhatsApp messages you can share | Trending & Viral News

बेटियां अपने कंधे पर एक नहीं बल्कि  दो-दो घरों की जिम्मेदारियां संभाती हैं एवं दोनों घरों में खुशियां फैलाने का काम करती हैं। जबकि बेटे सिर्फ एक ही घर चलाते हैं, जो लोग यह सोचते हैं कि घरों की रोश्नी सिर्फ चिरागों से ही होती है, तो यह सोचना गलत है क्योंकि बेटियां भी घर में उजाला भरने का काम करती हैं।

वहीं जरूरत पड़े तो वे लड़कों की तरह घर की आर्थिक जरूरतों को भी पूरा करती हैं, लेकिन कहीं न कहीं आज भी बेटियों के प्रति समाज में रुढिवादी सोच हावी हो रही है, कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामले बढ़ रहे हैं, जो कि  बेटियों के प्रति तुच्छ मानसिकता को साबित कर रही हैं, लेकिन ऐसा कहना भी गलत नहीं है कि पहले की तुलना में आज बेटियों की स्थिति में काफी हद तक सुधार हुआ है।

Daughters' Day and Islam | S. Arshad, New Age Islam | New Age Islam | Islamic News and Views | Moderate Muslims & Islam

महत्व

बेटी दिवस महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लोगों को बताता है कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं और वास्तव में माता-पिता के लिए सबसे बड़ा उपहार हैं। यह दिन एक तरह से पितृसत्तात्मक दुनिया में हर उस चीज से लड़ता है जो गलत है। जबकि एक दिन बेटियों को मनाने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता है, अधिकांश माता-पिता यह सुनिश्चित करते हैं कि उनकी बेटी इस दिन बेहद प्यार और विशेष महसूस करें।

Happy Daughter's Day! Quotes, WhatsApp, Facebook messages, wishes to empower your baby girl

उपहार खरीदने से लेकर अपने पसंदीदा केक बनाने तक, माता-पिता कई ऐसे काम कर सकते हैं जो उनकी बेटियों को खुश कर सकते हैं और प्यार महसूस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अक्टूबर में 21 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें हर जरूरी काम

 

 344 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP : यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 4 आईएएस और 4 पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Sun Sep 25 , 2022
Spread the loveउत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। जानकारी के मुताबिक, राज्य में 4 आईएएस अफसर और 4 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। कुछ दिनों पहले भी बड़ी संख्या में IAS-IPS अफसरों के तबादले हुए थे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार […]

You May Like