DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने अपने ही पिता पर लगाया यौन शोषण का आरोप, बोलीं- करते थे पिटाई, डर के साये में गुजरा बचपन

Spread the love

दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission For Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। दिल्ली ही नहीं बल्कि देश-विदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के खिलाफ लड़ने वाली स्वाति मालीवाल ने अपने ही पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके पिता उनका यौन शोषण करते थे। इतना ही नहीं वे गुस्से में बुरी तरह उनकी पिटाई भी करते थे। दिल्ली में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 100 महिलाओं को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर बोलते हुए स्वाति मालीवाल ने अपना दर्द बयां किया।

Image

‘पूरा समय सोचती थी ऐसे लोगों को कैसे सबक सिखाऊं’

उन्होंने कहा, “मुझे अभी तक याद है मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते थे। जब वे घर में आते थे, तो मुझे बहुत डर लगता था। मुझे अभी तक याद है मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई हैं क्योंकि मैं डर कर, कांप कर सहमती रहती थी। उस समय मैं सोचती रहती थी कि मैं ऐसा क्या करूं कि लड़कियों के साथ गलत करने वालों को सबक सिखाऊं। मैं कभी नहीं भूल सकती मेरे पिता को इतना गुस्सा आता था कि वो आते थे और जब उनका मन करता था बिना किसी कारण के चोटी पकड़ते थे, दीवार पर फेंक देते थे, खून बहता रहता था, बहुत तड़प महसूस करते रहते थे, लेकिन पूरा समय यही चलता रहता था कि कैसे इस सिस्टम को बदलें।”

Image

चाइल्डहुड ट्रोमा से निकलने में परिवार ने की मदद

उन्होंने आगे कहा कि इस चाइल्डहुड ट्रोमा से निकलने में उनके परिवार ने उनकी बहुत मदद की है। स्वाति ने बताया, “अगर मेरी जिंदगी में मेरी मां, मेरी मौसी, मेरे मौसाजी और मेरे नाना-नानी नहीं होते तो, मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी इस चाइल्डहु ट्रोमा से बाहर निकल पाती और आज आपके बीच मैं खड़े होकर इतने बड़े-बड़े काम मैं कर पाती। मैंने ये महसूस किया है जब बहुत अत्याचार होता है, तब बहुत बदलाव आता है, उस अत्याचार से आपके अंदर एक ऐसी आग जलती है, जिसको आपने सही राह दिखा दी, तो आप बहुत बड़े-बड़े काम कर सकते हो।”

Image

दिल्ली में आज महिलाओं के प्रति असाधारण साहस और प्रतिबद्धता दिखाने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को विजेताओं को सम्मानित किया। लगभग 100 महिलाओं को दिल्ली महिला आयोग (DCW) द्वारा पुरस्कार दिए गए।

यह भी पढ़ें : Vande Bharat : अब Tata Steel बनाएगी वंदे भारत ट्रेन, रेलवे ने किया बड़ा करार

 279 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of march 12 : विभाजित महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री और भारत के पाँचवें उप-प्रधानमन्त्री यशवन्तराव चव्हाण के जन्मदिन के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

Sun Mar 12 , 2023
Spread the loveHistory of march 12 : 12 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में 1365 में विश्वविद्यालय की स्थापना। यहूदियों को 1496 में सीरिया से बाहर निकाला गया। अटलांटिक महासागर में स्थित बरमुडा द्वीप 1609 में अंग्रेजों का उपनिवेश बना। बंगाल के अंतिम स्वतंत्र अफगान शासक […]

You May Like