तिहाड़ में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर जानलेवा हमला, अस्पताल में हुई मौत

Spread the love

नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल में मंगलवार को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई। टिल्लू रोहिणी कोर्ट में शूटआउट का आरोपी था। गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गैंग के सदस्य योगेश टुंडा, दीपक, राजेश और रियाज खान ने लोहे की रॉड से उस पर हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक महीने में तिहाड़ जेल में यह दूसरे गैंगस्टर की हत्या हुई है।

Crime Branch takes gangster Tillu Tajpuriya in custody for 3 days in Rohini courtroom shootout । रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामला: क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को 3 दिन की ...

जानकारी के अनुसार, गोगी गिरोह के सदस्यों को तिहाड़ जेल के हाई-सिक्योरिटी वार्ड की पहली मंजिल पर रखा गया था। सबसे पहले वे सुबह 6:15 बजे अपने वार्ड के सिक्योरिटी ग्रिल को किसी हथियार से काटकर बाहर आए। इसके बाद बेडशीट का इस्तेमाल करते हुए ग्राउंड फ्लोर पर कूद गए। यहां हाई-सिक्योरिटी वार्ड में टिल्लू को रखा गया था। गोगी गैंग के सदस्यों ने टिल्लू के वार्ड में लगे ग्रिल को काटकर अंदर घुसे। जेल अधिकारी के मुताबिक, गोगी गैंग के लोगों ने लोहे के सामान को धारदार बनाकर टिल्लू पर हमला किया था।

दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी वेस्ट डिस्ट्रिक्ट अक्षत कौशल ने बताया कि आज सुबह करीब 7 बजे डीडीयू अस्पताल से दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली, जिन्हें तिहाड़ जेल से अस्पताल लाया गया था। उनमें से एक सुनील उर्फ टिल्लू को बेहोशी की हालत में लाया गया था। बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं एक अन्य व्यक्ति, रोहित का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। जेल सूत्रों के मुताबिक, योगेश टुंडा तिहाड़ में जेल नंबर 8 में और टिल्लू ताजपुरिया जेल नंबर 9 में बंद था, जब उस पर हमला हुआ।

एक महीने में तिहाड़ जेल में हत्या का दूसरा मामला

इससे पहले 14 अप्रैल को दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगवार हुई थी, जिसमें गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या कर दी गई थी। तिहाड़ की जेल नंबर 3 में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान धारदार हथियार से चार गैंगेस्टर्स पर हमला किया गया। इसमें प्रिंस के ऊपर 7 से 8 बार वार किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, DDU अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कौन था टिल्लू ताजपुरिया?                
गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र था और श्रद्धानंद कॉलेज से पास आउट था। कॉलेज के दिनों में उसकी और जितेंद्र गोगी की दोस्ती मशहूर थी। दोनों दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव में सीधे कभी नहीं उतरे पर दोनों अपने उम्मीदवार खड़े करते थे।

रोहिणी कोर्ट में शूटआउट का मास्टरमाइंड था टिल्लू
टिल्लू ताजपुरिया 24 सितंबर 2021 में दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट का मास्टरमाइंड था। कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के लिए टिल्लू ने ही दोनों शूटरों को ट्रेनिंग दिलाई थी। वकीलों जैसा दिखने, उनके जैसा प्रोफेशनल व्यवहार करने की ट्रेनिंग भी दी गई थी। कोर्ट में हुए शूटऑउट में दोनों शूटर मारे गए थे। इस मामले में पुलिस की तरफ से 111 पेज की चार्जशीट पेश की गई थी।

 409 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विराट कोहली और गौतम गंभीर की फिर हुई भिड़ंत, मैदान पर जमकर मचा बवाल

Tue May 2 , 2023
Spread the loveलखनऊ: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के बीच एक बार फिर आईपीएल में तनातनी देखने को मिली। सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले के बाद दोनों ही खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। मैदान में जो […]

You May Like