Bihar में नहीं रुक रही जहरीली शराब से मौत, छपरा में 24 घंटे के अंदर 12 लोगों की संदिग्ध मौत

Spread the love

बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री जारी है। इसी वजह से आए दिन जहरीली शराब से लोगों की मौत के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला छपरा जिले का है, जहां जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो लोगों को गंभीर हलात में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

वहीं छपरा में 24 घंटे के अंदर 12 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। हालांकि प्रशासन की तरफ से इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि जहरीली शराब का सेवन करने से इन लोगों की जान गयी है। अन्य कुछ लोगों के भी बीमार होने की सूचना है। सभी मृतक मशरक, इसुआपुर और अमनौर के रहने वाले थे।

बिहार के सारण जिले के छपरा थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी। एसपी एस कुमार ने बताया, “तीन लोगों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ये संदिग्ध मौतें लग रही हैं। मुझे यह भी जानकारी मिली है कि कुछ और लोगों का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है।”

यह घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव की है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. वहीं जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव रवाना कर दी गई. टीम गांव में लोगों का मेडिकल चेकअप कर रही है. संदिग्ध मिलने पर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. मृतकों की पहचान डोईला गांव निवासी संजय सिंह, बीचेंद्र राय और अमित रंजन के रूप में की गई है. वहीं मशरक थाना क्षेत्र के कुणाल कुमार सिंह और हरेंद्र राम की भी मौत की खबर है. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें : History of December 14 : हिन्दी सिनेमा के शोमैन राजकपूर के जन्मदिन के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 293 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tawang झड़प पर अमरीका का भारत को समर्थन, चीन को दिया कड़ा संदेश

Wed Dec 14 , 2022
Spread the loveअरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद अमेरिका ने इसे बीजिंग की उकसावेपूर्ण कार्रवाई करार दिया है। भारत-चीन सीमा के तवांग में हुए टकराव पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, भारत अमेरिका का रणनीतिक साझेदार है। हम […]

You May Like