दीप्ति रावत ने किया स्टेजतोड़ डांस, जमकर उड़े नोट..

Spread the love

हरियाणवी डांसर दीप्ति रावत अपने डांस के साथ-साथ अपनी कातिल अदाओं को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। दीप्ति रावत का डांस तो युवाओं को खासकर पसंद आता है। ऐसे में इन दिनों डांसर दीप्ति रावत (Deepti Rawat Dance) का ‘मेरा हलवा शरीर’ गाने पर डांस वायरल हो रहा है।

डांसर ने स्टेज पर अपने शानदार ठुमको से आग लगा दी हैं। दीप्ति के ठुमके देख लोगों ने मंच पर नोटो की बारिश भी कर दी।वैसे तो दीप्ति पिछले कई सालों से डांसिंग की दुनिया में हैं, लेकिन उनको असली पहचान तब मीली। जब उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस करनी शुरू की। इनका स्टेज पर डांस देखने के बाद तो लोगों ने इस कदर दीप्ति को प्यार दिया कि, उनका अंदाज यूट्यूब पर काफी पसंद किया जाने लगा।

इस वीडियो पर अब फैंस जमकर कमेंट करते हुए अपना प्यार बरसा रहे हैं। दीप्ति ने बीच बीच में ऐसे इशारे भी किये की भीड़ शोर मचाने लगी और मंच पर डांसर पर नोटो की बारिश होने लगी। दीप्ति के हर एक डांस परफॉर्मेंस पर फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं। लेकिन कई लोग उनके स्टेज शो से ज्यादा दीप्ति के लाइव डांस मूव्स की तारीफ करते नजर आते हैं।

 367 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्यसभा चुनाव: अखिलेश नहीं खड़ा करेंगे चौथा उम्मीदवार?

Sat May 28 , 2022
Spread the loveउत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है. राज्यसभा चिनाव के मद्देनजर अखिलेश यादव ने जहां कपिल सिब्बल, जयंत चौधरी और जावेद अली को मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी की ओर से 15 नामों की सूची आलाकमान को भेज दिया गया […]

You May Like