Delhi : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 30 वर्षीय महिला का हुआ गैंगरेप, दुष्कर्मी निकले रेलवे के ही कर्मचारी

Spread the love

Delhi : देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर दरिंदगी से शर्मसार हुई है। गुरुवार, 21 जुलाई की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर 30 साल की एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) का मामला सामने आया है। सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। ये सभी आरोपी रेलवे के ही कर्मचारी बताए जा रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने बड़े ही शातिर तरीके से महिला को फंसाया और उसके साथ हैवानियत की।

Indian Railways to stop sale of platform tickets in railway stations of  Delhi division | Mint

फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को सुबह करीब ढाई बजे फोन करके घटना की जानकारी दी। तलाश करने पर पीड़ित महिला पुलिस को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 पर मिली।

Shocking: Woman gangraped at New Delhi railway station, four employees  arrested | India News | Zee News

दुष्कर्म करने वाले चारो आरोपी रेलवे के हैं कर्मचारी –

Delhi : फरीदाबाद की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले एक साल से वह अपने पति से अलग रह रही है, और कोर्ट में उनके तलाक का केस चल रहा है। करीब दो साल पहले महिला अपने कॉमन दोस्त के जरिए एक लड़के से मिली। लड़के ने बताया कि वह रेलवे में काम करता है और उसकी भी नौकरी लगवा देगा। इस बीच दोनों की बातचीत बढ़ने लगी।

Platform ticket sales resume at 8 stations of Delhi division with a price  hike, check details | Economy News | Zee News

21 जुलाई को युवक ने नया घर खरीदने की खुशी में पार्टी करने की बात कही और महिला को भी बुलाया। वह रात करीब साढ़े दस बजे मेट्रो से कीर्ति नगर आई जहां से आरोपी उसे लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8-9 पर आ गया।

Delhi : आरोपी युवक ने उसे विद्युत विभाग के कर्मचारियों के लिए बने एक कमरे में बैठने को कहा। कुछ देर बाद युवक और उसका एक दोस्त कमरे में आए और दरवाजा अंदर से बंद कर महिला के साथ दरिंदगी की। वहीं उसके दो साथी दरवाजे के बाहर पहरेदारी करते रहे।

मामले पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान देते हुए आईपीसी की धारा 376D/342 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।महिला के साथ हैवानियत करने वाले सभी चार आरोपी रेलवे के विद्युत विभाग में कर्मचारी हैं। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी रेलवे हरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

 568 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

She-Hulk का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज, 17 अगस्त को Disney+Hotstar पर होगी स्ट्रीम

Sun Jul 24 , 2022
Spread the loveShe-Hulk : एवेंजर्स’ (Avengers) के सबसे ताकतवर व सबसे कमजोर मेंबर यानी ‘हल्क’ की कहानी तो आप देख ही चुके हैं। अब कहानी में एंट्री होने जा रही है एक नए किरदार की, जो बनेंगी She-Hulk। वैसे तो इस सीरीज का पहला ट्रेलर मई महीने में लाइव किया […]

You May Like