दिल्ली BJP को जल्द मिलेगा नया ऑफिस, जेपी नड्डा ने किया भूमि पूजन

Spread the love

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी को जल्द नया ऑफिस मिलने वाला है। बता दे कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अब से थोड़ी देर पहले दिल्ली बीजेपी के नए ऑफिस का भूमि पूजन किया। इस दौरान दिल्ली के सभी सांसद मौजूद रहे। दिल्ली बीजेपी का नया ऑफिस आधुनिक तरीके से तैयार किया जाएगा जो कई तरह की सुविधाओं से लैस होगा।

Image

कहा जा रहा है कि बीजेपी 2025 दिल्ली विधानसभा चुनावों का बिगुल नए ऑफिस से ही फूंकेगी। पार्टी नेताओं ने अभी से दावा करना शुरू कर दिया है कि 2025 में दिल्ली की जनता को बीजेपी के रूप में नई पार्टी की सरकार मिलने जा रही है।

कहां है दिल्ली में बीजेपी का नए ऑफिस

दिल्ली बाजेपी का नया ऑफिस पॉकेट-5 स्थित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बनाया जाएगा। यह 5 मंजिला बिल्डिंग होगी, जिसके ग्राउंड फ्लोर पर करीब 50-60 गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। जिस जगह पर ऑफिस बनाया जाएगा, उसका कुल दायरा करीब 850 मीटर है। अपर ग्राउंड फ्लोर पर कॉन्फ्रेंस हॉल होगा। पहली मंजिल पर दिल्ली बीजेपी के महामंत्रियों और उपाध्यक्षों का दफ्तर, दूसरी मंजिल पर अलग-अलग प्रकोष्ठ और मोर्चा पदाधिकारियों के केबिन बनाए जाएंगे। टॉप फ्लोर पर दिल्ली बीजेपी का ऑफिस होगा। इसके अलावा एक कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा। आज जेपी नड्डा ने नए ऑफिस का शिलान्यास किया और आज ही भूमि पूजन समारोह भी हुआ।

कहां था पुराना बीजेपी ऑफिस

बता दें कि दिल्ली बीजेपी का राजधानी में पहला ऑफिस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास अजमेरी गेट पर था। फिर आबादी बढ़ने और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ के चलते ऑफिस कुछ समय के लिए गुरुद्वारा रकाब गंज के पास सरकारी फ्लैट में शिफ्ट कर दिया गया। करीब 6 महीने तक दिल्ली बीजेपी ऑफिस यहीं रहा। साल 1989 में पंडित पंत मार्ग दफ्तर शिफ्ट किया गया। यह भी एक सरकारी आवासीय फ्लैट है, जो उस समय बीजेपी सांसद रहे मदन लाल खुराना को अलॉट हुआ था। उन्होंने अपने आवासीय फ्लैट को ऑफिस चलाने के लिए दिया। तब से अबतक दिल्ली बीजेपी का ऑफिस यहीं से चल रहा है। नया ऑफिस बनाने की साल 2012-13 के दौरान पहली बार पहल शुरू की गई।

यह भी पढ़ें : http://History of June 9 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 261 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पहलवनों को हेट स्पीच मामले में Delhi Police से मिली क्लीन चिट, कोर्ट में दिल्ली ने स्टेटस रिपोर्ट की दाखिल

Fri Jun 9 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: पहलवनों को हेट स्पीच मामले में Delhi Police से क्लीन चिट मिली। Delhi Police ने शुक्रवार को कहा कि पहलवानों के खिलाफ हेट स्पीच का कोई मामला नहीं बनता है, जैसा कि उनके पास दायर एक शिकायत में कहा गया है। पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में […]

You May Like