Delhi Dragging Case: केशवपुरम इलाके में हुए सड़क हादसे का वीडियो आया सामने, स्कूटी सवार को 350 मीटर घसीटा

Spread the love

Delhi Dragging Case:  दिल्ली के केशवपुरम इलाके में गुरुवार देर रात एक कार चालक ने दो स्कूटी सवार लोगों को टक्कर मार दी थी। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। नशे में कार चला रहे चालक ने स्कूटी में तेज टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी पर सवार दो लोगों में से एक कि मौत हो गई। दूसरे की हालत अब भी गंभीर है। अब इस घटना का  सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी और कुछ मीटर तक घसीटते हुए ले गया।

सामने आया हादसे का सीसीटीवी वीडियो

हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कार स्कूटी से टक्करा जाती है, जिसके बाद स्कूटी सवार उछल कर वाहन के बोनट पर जा गिरता है। 350 मीटर तक घसीट ले गई कार एजेंसी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए वीडियो शेयर कर लिखा, एक कार ने स्कूटी को टक्कर मारी। टक्कर के बाद पीछे बैठा व्यक्ति नीचे जाता है, जबकि एक स्कूटी सवार का सिर कार की विंडशील्ड और बोनट के बीच फंस गया और कार सवार कार में फंसे शख्स को करीब 350 मीटर तक घसीटते हुए ले गई।

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा, स्कूटी सवार युवक के बोनट पर गिरने के बावजूद 5 कार सवार लोगों ने कार नहीं रोकी। घटना की जानकारी मिलते ही पीसीआर वैन द्वारा आरोपियों का पीछा कर दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य लोग  भागने में सफल हुए, लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

नशे में थे आरोपी

पुलिस की मानें तो घटना के वक्त आरोपी जाहिर तौर पर नशे में थे। सभी आरोपियों के खिलाफ केशव पुरम थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

देर रात हुए थी घटना

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीती रात करीब दो बजकर 57 मिनट पर केशवपुरम इलाके में दो पीसीआर वैन इलाके में गश्त कर रही थी। एक वैन प्रेरणा चौक, कन्हैया नगर के पास गश्त कर रही थी, जब उन्होंने देखा कि एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी।

 276 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चेन्नई में होगी G20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप की बैठक, तकनीक आधारित शिक्षा को समावेशी बनाने पर होगा खास ध्यान

Sat Jan 28 , 2023
Spread the love G20 Education Working Group: G20 देशों के पहले शिक्षा समूह की बैठक 1 और 2 फरवरी को चेन्नई में होगी। G20 शिक्षा कार्य समूह, मिश्रित शिक्षा के संदर्भ में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता सुनिश्चित करने, तकनीक-सक्षम शिक्षा को सभी स्तर पर ज्यादा समावेशी, गुणात्मक और सहयोगी बनाने, क्षमताओं का […]

You May Like