Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत पर क्यों लगाई रोक?

Spread the love

Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर आज बहुत बड़ा झटका लगा है, क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक दी है। बता दे कि ED ने केजरीवाल की जमानत को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और उनकी याचिका पर जस्टिस सुधीर कुमार जैन और रविन्द्र जडेजा की बेंच ने सुनवाई की। फिलहाल के लिए केजरीवाल की जमानत पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है।

दरअसल, बीते दिन दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें रेगुलर जमानत दी थी। तो वहीं ED ने जमानत के खिलाफ याचिका दायर करने के लिए 48 घंटे का समय मांगा था, लेकिन दिन निकलते ही हाईकोर्ट और ED ने वकील के जरिए याचिका दायर करके केजरीवाल की जमानत को चुनौती दे दी। जिसके बाद ED की याचिका पर सुनवाई जारी है और इस बीच हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी। ED का कहना है कि निचली अदालत ने उनका पक्ष सुना तक नहीं।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को ED ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बनाया है। वे एक अप्रैल से तिहाड़ जेल में हैं। 10 मई को सुप्रीम कोर्ट उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद केजरीवाल ने 2 जून को सरेंडर किया और वापस जेल गए, लेकिन जेल जाने से पहले उन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर 7 दिन की अंतरिम जमानत मांगी थी, लेकिन उनकी याचिका खारिज हो गई।

यह भी पढ़ें:- Sonakshi Sinha: होने वाले दामाद के साथ दिखे शत्रुघ्न सिन्हा, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

 25 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ICC T20 World Cup: नहीं चल पायी अफगान जलेबी भारत ने बुरी तरह रौंदा, खत्म किया सालों का इंतजार

Fri Jun 21 , 2024
Spread the loveICC T20 World Cup: 20 तारीख को यानी कल सुपर-8 का अपना पहला मैच खेलने उतरी भारतीय टीम ने पहले मैच में अफगानिस्तानी टीम को 47 रनों के बड़े अंतर से आसानी से हरा दिया।बात की जाये शुरू से तो इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग […]

You May Like