दिल्ली कंझावला मामला : मृतिका के परिवार से मिले मनीष सिसोदिया, 10 लाख सहायता राशि देने घोषणा

Spread the love

दिल्ली : नए साल के मौके पर दिल्ली के कंझावला दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। जिसने देश भर को हिला कर रख दिया था। इस मामले की पड़ताल जारी है। इसके साथ ही आज दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हादसे में मारी गई अंजलि के परिजनों से मिलने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने परिवार के अंजलि की मौत पर संवेदना व्यक्त की साथ ही उन्होंने परिवार को 10 लाख रुपयों की सहायता राशि देने का एलान किया हैं।

ये दरिंदगी के अलावा कुछ भी नहीं, देंगे सरकारी नौकरी – सिसोदिया

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बात चीत के दौरान कहा कि , ”ये घटना बहुत दु:खद है..आज मैं परिवार से मिला। लड़की की मां के इलाज में भी जो भी जरूरत होगी वो दिल्ली सरकार की तरफ से करवाया जाएगा। सरकार की तरफ से 10 लाख की सहायता दी जा सकती है इसकी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है।” साथ ही परिवार को जल्द से जल्द सरकारी नौकरी दिए जाने बात कही है।

 

Kanjhawala Accident:कार से युवती को खींचने के मामले में नया मोड़, 10 नहीं  13 Km तक घसीटा; धारा 304 और लगाई - Delhi Accident Case: New Twist In  Kanjhawala Road Case Accident,

जानिए क्या है पूरा मामला

यह हादसा नए साल के मौके पर दिल्ली के कंझावला इलाके में हुआ था। जब न्यू ईयर की पार्टी मनाकर अंजलि और उसकी दोस्त स्कूटी से घर की ओर जा रहे थे. इस दौरान उनकी स्कूटी एक कार से जा टकराई। जिसमें पांच लोग सवार थे।बताया जा रहा दुर्घटना में अंजलि गाडी के नीचे आकर फंस गई। हादसे से घबराए गाडी सवार पाँचों आरोपियों ने गाडी तेज रफ्तार से भगा दिया। वे 13 किलोमीटर तक घसीटते रहे , जिस दौरान अंजलि की मौत हो गई।

 306 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब पाकिस्तानी हिन्दू भी अपने मृत परिजनों की अस्थियां कर सकेंगे गंगा में प्रवाहित, पीएम मोदी ने किया स्पॉन्सरशिप नीति में बदलाव

Wed Jan 4 , 2023
Spread the loveप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने स्पॉन्सर नीति में बदलाव किया है। इसके तहत अब पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू अब भारत आकर गंगा में अपने मृत परिजनों की अस्तियां विसर्जित कर सकेंगे। इस फैसले के बाद पाकिस्तान में मृत चार सौ से ज्यादा हिंदुओं की […]

You May Like