Delhi : नरेला के चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषड़ आग, 2 जिंदा जले, कई झुलसे

Spread the love

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में मंगलवार सुबह आग लग गई। इस आग में जलकर दो लोगों की मौत हो गई है।आग सुबह करीब सुबह 9.35 बजे लगी। इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को मिली। जिसके बाद मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच गईं। बताया गया कि घटनास्थल से 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अभी भी कई लोगों के इमारत के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

Image

नरेला इंडस्ट्रियल इलाके के चप्पल फैक्ट्री में यह आग लगी है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग अब भी फंसे हुए हो सकते हैं।

बताया जा रहा है कि इस आग की घटना में कुछ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, मृतक की उम्र 30 से 35 के बीच में बताई जा रही है।

Image

दमकल विभाग के अनुसार, सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। आग इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी है। इस घटना में तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रंभा का कनाडा में हुआ एक्सीडेंट, बच्चों को स्कूल से लेने के बाद लौट रही थीं घर

 267 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इसी रबी सीजन से ही GM सरसों का उत्पादन हो सकता है शुरू, कमर्शियल फार्मिंग के लिये GM सरसों को मिली मंजूरी

Tue Nov 1 , 2022
Spread the loveसाल 2009 में जेनेटिक इंजीनियरिंग मूल्यांकन समिति (GEAC) ने बीटी बैंगन की व्यवसायिक खेती को मंजूरी दी थी। लेकिन बड़े विरोध को देखते हुए पर्यावरण मंत्रालय ने 2010 में इसको प्रतिबंधित कर दिया और इसके प्रभावों पर अध्य्यन शुरु किया। और अब खाद्य तेलों के उत्पादन में आत्मनिर्भर […]

You May Like