Delhi Mayor Election : आज भी नहीं हो सका मेयर का चुनाव, हंगामे के बाद MCD सदन हुआ स्थगित

Spread the love

दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद सबकी निगाहें एक बार फिर मेयर चुनाव पर टिकी हुई थी। लेकिन आज यानी मंगलवार को भी दिल्ली को नई महापौर नहीं मिलेंगी। दिल्ली नगर निगम का सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. जिसके साथ ही एक बार फिर से मेयर चुनाव नहीं हो सका है।

Image

दरअसल बीजेपी पार्षदों के लगातार हंगामे के चलते सदन को स्थगित किया गया है. आज दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और सदन से स्थायी समिति के 6 सदस्यों के प्रतिष्ठित पदों के लिए चुनाव थे. दिल्ली नगर निगम चुनाव में सभी 250 निर्वाचित पार्षदों की शपथ थोड़ी देर पहले ही पूरी हुई थी. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के पार्षद मुकेश गोयल ने कहा था कि जो लोग वोट डालने के पात्र नहीं है, उनको सदन के बाहर बैठाया जाए।

सुरक्षाबलों की तैनाती

चुनाव के मद्देनज़र MCD मुख्यालय के सिविक सेंटर में सुरक्षाबल तैनात किए गए थे. दरअसल पिछली बार परंपरा के विरुद्ध जाते हुए प्रोटेम स्पीकर सत्या शर्मा ने सबसे पहले मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलवानी शुरू की थी और इसी को लेकर बवाल हो गया था. जिसके चलते दिल्ली नगर निगम का सदन स्थगित करना पड़ा था. इस चुनाव में सभी 250 निर्वाचित पार्षद, 14 दिल्ली के विधायक और 10 दिल्ली के सांसद वोट डाल सकेंगे।

Image

मेयर पद के प्रत्याशियों में शैली ओबरॉय और आशु ठाकुर (आप) तथा रेखा गुप्ता (भाजपा) शामिल हैं. ओबरॉय आप की मुख्य दावेदार हैं. डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशियों में आले मोहम्मद इकबाल और जलज कुमार (आप) तथा कमल बागड़ी (भाजपा) शामिल हैं. कांग्रेस ने आज होने वाले मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी सदस्यों के चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था. जबकि MCD में कांग्रेस के 9 पार्षद हैं

बता दें एमसीडी के चुनाव चार दिसंबर को हुए थे और मतगणना सात दिसंबर को हुई थी. आप ने 134 वार्ड जीतकर एमसीडी में भाजपा के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया।

यह भी पढ़ें : UP स्थापना दिवस : आज से शुरू होगा दो दिवसीय आयोजन, सीएम योगी देंगे लक्ष्मण और रानी लक्ष्मी बाई खेल पुरस्कार

 263 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jio का रिकॉर्ड! 17 राज्‍यों के 50 शहरों में एक साथ लॉन्‍च किया 5G सर्विस, आपका शहर भी है शामिल? देखें लिस्‍ट

Tue Jan 24 , 2023
Spread the loveरिलायंस जियो ने 24 जनवरी 2023 को देश के 50 शहरों में एकसाथ 5G नेटवर्क(5G Network) लॉन्च करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो ने देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के 50 शहरों में (Jio True 5G) उपलब्ध करा […]

You May Like