Delhi Police ने Brij Bhushan के खिलाफ मामला किया दर्ज, छेड़छाड़ की तारीख किसी को याद नहीं

Spread the love

नई दिल्ली: पहलवानों के साथ हुए छेड़छाड़ मामले में Delhi Police ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को सभी 7 शिकायतकर्ता रेस्लर्स के बयान दर्ज कर लिए हैं। पहलवानों ने उनके वकील की मौजूदगी में बयान यह बयान नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में रिकॉर्ड किए गए।

Wrestlers' protest: Delhi Police agrees to register FIR against Brij Bhushan  Singh | Other Sports

वहीं पहलानों ने अलग-अलग इंसिडेंट के बरा ने शिकायत दर्ज करवाई है। लेकिन उनके साथ छेड़छाड़ की घटना किस तारीख को हुई यह किसी भी पहलवान को याद नहीं है। पुलिस ने बताया कि अब जल्द ही बृजभूषण शरण सिंह का बयान भी दर्ज किया जाएगा।

अनुराग ठाकुर ने कहा- दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

वहीं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों से कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों की सारी बातें मान ली हैं। अब उनका अनुरोध है कि वो निष्पक्ष जांच होने दें, तभी सचाई का पता चल पाएगा। दिल्ली पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है। दोषी के खिलाफ पुलिस सुचारू रूप से कार्रवाई करेगी,  इसलिए पहलवानों से आग्रह है कि, पुलिस की जांच में सहायता करें और धरना खत्म करदें।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछली बार भी मैंने (पहलवानों से) मुलाकात की थी। उनसे बात कर समिति का गठन किया भी किया गया था। उस समिति के सामने सभी को पेश होने का अवसर दिया गया। समिति में महिलाओं को ज्यादा तादाद में रखा गया था। ताकि वह महिलायों के सामने खुलकर अपनी बात रख सकें।

23 अप्रैल से धरना दे रहे हैं पहलवान

गौरतलब हो कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान 23 अप्रैल से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल कर बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने का आदेश देने की मांग की थी। दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे। इसके साथ कोर्ट ने कहा कि इस याचिका का उद्देश्य बृजभूषण शरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना था। अब दर्ज हो गई है। ऐसे में हम याचिका बंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: http://Karnataka Elections: कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा- मल्लिकार्जुन खड़गे को मारने की साजिश रही है BJP

 423 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MP में टैक्स फ्री हुई 'The Kerala Story', CM शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट

Sat May 6 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: टीवी का सबसे पॉपुलर मध्य प्रदेश में विवादित फिल्म ‘The Kerala Story’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की है। पार्टी के नेता पिछले कुछ दिनों से इसकी मांग भी कर रहे थे। […]

You May Like