श्रद्धा मर्डर केस में आफताब को आज दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट में करेगी पेश, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Spread the love

मुंबई की युवती श्रद्धा वाकर की बर्बर हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की जांच में रोजाना नए-नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस बीच दिल्ली में छतरपुर के जिस फ्लैट में आरोपित आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या की उसका पानी का बिल भी जांच में अहम सबूत बन सकता है।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) गुरुवार को आफताब को साकेत कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस उसकी और हिरासत मांगेगी। गिरफ्तारी के बाद साकेत कोर्ट ने आफताब को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। उसकी हिरासत आज खत्म हो रही है। पुलिस इस मामले में सभी सबूत इकट्ठा करने की कोशिश में जुटी हुई है। इसी क्रम में पुलिस को फ्लेट के पड़ोसियों से एक अहम जानकारी मिली है कि आफताब के फ्लैट का तकरीबन 300 रुपए का पानी का बिल बकाया है।

पड़ोसियों ने पुलिस को क्या बताया

दरअसल छतरपुर पहाड़ी इलाके में ज्यादातर लोग एक बिल्डिंग में फ्लोर पर रेंट पर रहते हैं। दिल्ली में 20 हजार लीटर तक पानी का बिल दिल्ली सरकार की तरफ से फ्री है। आफताब के फ्लैट के ऊपर रहने वाले दो पड़ोसियों ने पुलिस को ये जानकारी दी थी कि सभी फ्लोर का पानी का बिल जीरो आता है, लेकिन मकान मालिक से पता लगा कि आफताब के फ्लैट का 300 रुपए का पानी का बिल बकाया है।

दरअसल सूत्रों की माने तो हत्या के बाद खून को साफ करने के लिए आफ़ताब ज्यादा पानी का इस्तेमाल करता था। यही वजह है कि पानी का बिल आया। पुलिस को पड़ोसियों ने ये भी जानकारी दी कि वो बार बार पानी की टंकी देखने ऊपर जाता था।

रेंट एग्रीमेंट में पहले किसका नाम है

पुलिस को ये जानकारी भी मिली है कि उसने जो रेंट एग्रीमेंट बनवाया था उसमें श्रद्धा का नाम पहले और अपना बाद में लिखवाया हुआ था। मकान मालिक के मुताबिक इन्हें पता था कि ये शादी शुदा नहीं हैं किसी ब्रोकर ने इन्हें मकान दिलवाया था। आफताब हर महीने 8 से 10 तारीख के बीच 9000 रुपये मकान मालिक के एकाउंट में डाल दिया करता था। इस कड़ी में ये पानी का बिल भी जांच में अहम भूमिका निभा सकता है। आज कस्टडी बढ़ने के बाद इस एंगल पर भी पुलिस जांच कर सकती है।

यह भी पढ़ें : History of November 17 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 264 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Elon Musk को पसंद नहीं आलोचना, अपने खिलाफ ट्वीट रीट्वीट करने वालों को बोले- You're Fired

Thu Nov 17 , 2022
Spread the loveट्विटर को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए Elon Musk को आलोचना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। जी हां आप सही सुन रहे हैं ट्विटर से कम से कम 20 कर्मचारियों को सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने ट्विटर पर या आंतरिक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म स्लैक पर उनके […]

You May Like