Delhi : शैली ओबेरॉय फिर चुनी गईं दिल्ली की मेयर, डिप्टी मेयर पद पर भी AAP का कब्जा

Spread the love

देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबरॉय ( Aam Aadmi Party’s Shelly Oberoi  ) एक बार फिर दिल्ली की मेयर ( Delhi New Mayor ) चुनी गई हैं. जबकि मोहम्मद इकबाल दिल्ली के डिप्टी मेयर बने हैं. चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के दोनों उम्मीदवार शिखा राय और सोनी पांडे ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. जिसके बाद शैली ओबरॉय को दूसरे साल के लिए दिल्ली का मेयर चुन लिया गया. आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर संविधान के तहत काम न करने का आरोप लगाया था. बीजेपी का आरोप था कि आप स्थायी समिति और वार्ड समितियों का गठन नहीं कर रही है।

Image

पिछले साल दिसंबर में नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल किया था। इसके बाद मेयर का चुनाव होना था। लेकिन काफी अड़चनों और हल्ला-हंगामे के बाद भी मेयर चुनाव में सफलता नहीं मिल पाई थी। इस मामले में कोर्ट को भी दखल देना पड़ा था। आखिरकार 26 अप्रैल यानी आज के दिन मेयर का चुनाव होना था। लेकिन इससे पहले ही बीजेपी मेयर पद की उम्मीदवार शिखा राय ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली।

बता दें दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में हर वित्तीय वर्ष के अंत के बाद नए सिरे से महापौर का चुनाव होता है। एमसीडी में पहले वर्ष के लिए महापौर का पद महिला के लिए आरक्षित रहता है, दूसरे वर्ष में पद किसी वर्ग के लिए आरक्षित नहीं होता। तीसरे वर्ष आरक्षित वर्ग का व्यक्ति ही चुनाव लड़ सकता है और अन्य दो वर्ष किसी भी वर्ग का व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है। तीन निगमों को एमसीडी में एकीकृत करने के बाद एक नए परिसीमन की कवायद की गई थी, जिसमें 2012 के मुकाबले वार्डों की कुल संख्या 272 से घटाकर 250 कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest : जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के साथ शुरू हुई पहलवानों की प्रैक्टिस, प्रियंका गांधी ने किया खिलाड़ियों का समर्थन

 837 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिल्म 'The Kerala Story' का ट्रेलर रिलीज, हजारों लड़कियों का धर्म परिवर्तन देख कांप जाएगी रूह

Wed Apr 26 , 2023
Spread the loveडायरेक्टर सुदीप्तो सेन की चर्चित फिल्म द केरल स्टोरी का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसके चर्चे शुरू हो गए हैं। टीजर आने के बाद ही फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी में आ गई थी। मेकर्स का दावा है कि मूवी में सच्ची घटनाएं दिखाई गई हैं। यह केरल […]

You May Like