Delhi : आज दूसरे दिन भी जंतर-मंतर पर जारी है पहलवानों का धरना, नेताओं का भी मांगा समर्थन, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच

Spread the love

भारतीय कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण सिंह से विवाद पर पहलवानों का जंतर-मंतर पर दोबारा धरना प्रदर्शन जारी है। लगभग तीन महीने बाद जंतर-मंतर पर रविवार को दूसरी बार विरोध प्रदर्शन में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक धरने पर बैठे हैं। पहलवानों के धरने का आज दूसरा दिन है। पहलवानों का कहना है कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ जांच समिति की रिपोर्ट आने तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

Image

इन पहलवानों ने दिल्ली पुलिस के पास यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्रालय की ओर से बनाई गई कमेटी से रिपोर्ट मांगी है. इससे पहले जनवरी महीने में भी पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था।

Image

पहलवानों का कहना है कि दो दिन पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग समेत कुल सात लड़कियों के यौन उत्पीड़न की शिकायत दी गई है. अब तक एफआईआर नहीं दर्ज की गई है. इसमें पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए. हम ढाई महीने से इंतजार कर रहे हैं. अब दिल्ली पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

‘ढाई महीने से कर रहे हैं जांच की रिपोर्ट का इंतजार’

साक्षी मलिक ने कहा, ‘जांच समिति बनाए ढाई महीने से ज्यादा का समय हो गया. उसमें क्या है, क्या नहीं है, रिपोर्ट सबमिट हुई है या नहीं हुई है, अभी हमारे सामने कुछ नहीं आया है. अब लोग सोचने लगे हैं कि हमारी शिकायत झूठी थी और हम झूठे थे. हम थक हारकर वापस यहां बैठे हैं।’

Image

पिछली बार किसी भी पार्टी के नेता को पहलवानों ने अपने मंच पर नहीं आने दिया था. इस बार बजरंग पूनिया ने कहा है, ‘इस बार हर किसी का स्वागत है. किसी भी पार्टी का हो, वह बीजेपी का हो, कांग्रेस का हो, AAP का हो या किसी दूसरी पार्टी का. हम मेडल जीतते हैं तो किसी पार्टी का झंडा नहीं बल्कि तिरंगा लहराते हैं. हम किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं, हम देश से जुड़े हैं।’

यह भी पढ़ें : History of april 24 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 557 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिवसेना नेता संजय राउत ने किया दावा, बोले-15 दिनों में गिर जाएगी महाराष्ट्र की शिंदे सरकार

Mon Apr 24 , 2023
Spread the loveमुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में आए दिन नये नये खेल होते दिखते है। शिवसेना नेता संजय राउत के इस दावे के बाद कि सरकार 15 दिनों के भीतर गिर जाएगी, उनकी पार्टी के सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि राज्य में अब कभी भी चुनाव हो सकते […]

You May Like