Delhi : तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक ने शुरु की भूख हड़ताल, अब आतंकी ने उठाई ये मांग

Spread the love

Delhi : दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का प्रमुख यासीन मलिक इन दिनों भूख हड़ताल पर है। यासीन मलिक का कहना है कि उसपर जो मामला विचाराधीन चल रहा है, उसकी सही तरीके से जांच नहीं की जा रही है। इसके चलते वह बीते शुक्रवार से भूख हड़ताल पर है।

Yasin Malik launches hunger strike inside Delhi's Tihar jail

हालांकि इस दौरान जेल के वरिष्ठ अधिकारी भी उससे मुलाकात करने पहुंचे और भूख हड़ताल खत्म करने को कहा लेकिन यासीन मलिक ने इनकार कर दिया। यासीन मलिक इन दिनों तिहाड़ जेल के कारागार संख्या-7 में बंद है।

गवाहों से खुद जिरह करना चाहता है यासीन मलिक –

Delhi : प्रतिबंधित जेकेएलएफ के सरगना यासीन मलिक ने 13 जुलाई को यहां एक सीबीआई अदालत से कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबिया सईद के अपहरण से जुड़े मामले में प्रत्यक्ष रूप से पेश होकर गवाहों से खुद जिरह करना चाहता है।

1989 kidnapping case: Jammu and Kashmir former Chief Minister Mufti Mo |  1989 Kidnapping Case: जम्मू कोर्ट में पेश हुईं रूबिया सईद, अपने अपहरण के  मामले में 32 साल बाद किया आरोपियों

जेल प्रशासन मलिक को मनाने कई कोशिश की लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा हुआ है। हड़ताल खत्म नहीं होने पर जेल प्रशासन की तरफ से सरकारी एजेंसियों को भी इस बात की सूचना दे दी है।

Delhi : आपको बता दें कि यासीन मलिक तिहाड़ की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। आतंकी को वहां पर रोज ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाता है। शुक्रवार जब जेल कर्मी ब्रेकफास्ट लेकर पास पहुंचे तो उसने इसे खाने से मना कर दिया। साथ ही कहा कि वह भूख हड़ताल पर है। यह जानकारी तुरंत जेल के आला अधिकारियों को दी गई।

Yasin Malik is fine': Tihar DG refutes rumours about health of Kashmiri  separatist leader

जम्मू-कश्मीर लिबिरेशन फ्रंट का चीफ यासीन मलिक की भूख हड़ताल के बाद जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है। जेल में उसकी सुरक्षा इंतजाम और कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही मेडिकल टीम भी अलर्ट पर रखी गई है। यदि उसकी तबीयत बिगड़ती है तो तत्काल इलाज मुहैया कराया जा सके।

Yasin Malik remanded to judicial custody till May 24, shifted to Tihar jail  - Kashmir Convener

Delhi : आपको बता दें कि यासीन मलिक जम्मू-कश्मीर में 1990 के दशक में हुई अलगाववादी हिंसा के प्रमुख सूत्रधारों में से एक था। मलिक जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का चेयरमैन है। मई 2022 में उसको आपराधिक षडयंत्र रचने और राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने से जुड़े मामलों में दोषी ठहराया गया। अब वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। इसके अलावा उस पर विभिन्न धाराओं के तहत 10 लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

यह भी पढ़ें : UP के हाथरस में डंपर से हुए हादसे में 6 कावड़ियों की हुई मौत, गंगाजल लेकर हरिद्वार से जा रहे थे ग्वालियर

 551 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Deepesh Bhan Death : "भाभीजी घर पर हैं" के मलखान सिंह का हुआ निधन, आज क्रिकेट खेलते हुए लग गई थी चोट

Sat Jul 23 , 2022
Spread the loveDeepesh Bhan Death : छोटे पर्दे के लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में मलखान सिंह का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का निधन हो गया है। प्राप्त के मुताबिक, दीपेश भान शनिवार की सुबह क्रिकेट खेलते वक्त ग्राउंड पर ही गिर पड़े थे। उनकी नाक से खून बह रहा था। […]

You May Like